Covid Vaccination Portal: कोविड-19 के डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते संक्रमण तेजी से फैल रहा है. तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. तीसरी लहर में छोटे बच्चों के संक्रमित होने का खतरा बताया गया है. 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोविड-19 के वैक्सीनेशन अभियान देशभर में लाया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए राजस्थान में भी आज रात आठ बजे से बुकिंग पोर्टल खुलेगा. 

आज रात आठ बजे से होगी बुकिंग
जोधपुर के स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ बलवंत मंडा वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान तीन जनवरी से चलाया जाएगा. इन सभी बच्चों को को-वैक्सीन लगाया जाएगा. बच्चों के वैक्सीन लगाने के लिए बुकिंग आज रात आठ बजे शुरु की जाएगी. जिससे बच्चों के परिजन फ्लोर बुक करवा सकते हैं और आराम से बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सके. जोधपुर शहर में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर आम लोगों ने पूरी तरह से भागीदारी निभाई थी. जिसके चलते जोधपुर शहर में कोविड-19 के वैक्सीन की पहली डोज 90 फीसदी से भी अधिक लोगों को लग चुकी है. इसी तरह से फिर एक बार सभी को भागीदारी निभाने की जरुरत है. जिससे 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा सके.

आज फिर 32 नए केस आए सामने
बता दें कि पिछले कई दिनों से आ रहे आंकड़े डराने वाले हैं. अब तक शहर में 11,97,141 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें से कुल 1,12,569 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 1,103 लोगों ने संक्रमण के कारण जान गवाई है. आज भी शहर में 32 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं अब जोधपुर में कुल 126 कोरोना के एक्टिव केस हैं.


ये भी पढ़ें-


Corona Vaccination in Rajasthan: राजस्थान में कितने लोगों का हो चुका है पूरी तरह टीकाकरण और कितनों को मिली है केवल खुराक, आंकड़ों से जानिए यहां


Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, एक हफ्ते में आया जबरदस्त उछाल, जानें आंकड़े