Jodhpur: जोधपुर के रवि ने लेग स्पिन बॉलिंग से बनाया सबको दीवाना, बेजोड़ रहा है अब तक का करियर
Cricket: घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में रवि बिश्नोई को मौका मिला हैं. वे अपनी बेहतरीन लेग स्पिन बॉलिंग के दम पर सभी को अपना दीवाना बना चुके हैं.
Ravi Bishnoi: घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में रवि बिश्नोई को मौका मिला हैं. वे अपनी बेहतरीन लेग स्पिन बॉलिंग के दम पर सभी को अपना दीवाना बना चुके हैं. जिसके बाद अब वे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में रवि को शामिल किया गया है.
रवि का बोजोड़ करियर
अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे अधिक विकेट लेकर रवि ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. उसके बाद रवि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि बिश्नोई को हाल ही में आईपीएल 2022 में एंट्री हुई. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने रवि को चार करोड रुपए में अपने साथ जोड़ लिया है. तीन साल से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा स्पिनर पर सभी की निगाहें लगी हुए हैं. यह तय माना जा रहा है कि रवि को शीघ्र ही भारतीय टीम में शामिल कर लिया जा जाएगा. रवि बिश्नोई के पिता मांगीलाल शिक्षक हैं. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के लिए इतनी बड़ी खुशी की बात और कोई हो ही नहीं सकती.
अब लखनऊ से खेलेंगे
अंडर-19 वर्ल्ड कप से रवि को पहचान मिली. वर्ल्ड कप के छह मैचों में 10.35 की औसत से सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए. आईपीएल टी-20 में भी रवि बिश्नोई का प्रदर्शन अच्छा रहा. पिछले दो सीजन में केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले रवि विश्नोई ने आईपीएल में अब तक 23 मुकाबलों में 6.96 कि औसत में के साथ 24 विकेट झटके हैं. अब वे केएल राहुल की कप्तानी में ही लखनऊ के लिए खेलते नजर आएंगे. लेग स्पिनर रवि ने राजस्थान के लिए 17 लिस्ट मुकाबले 24 विकेट लिए हैं. अब तक कुल 42 टी-20 मुकाबले में 49 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें-