Jodhpur News: जोधपुर शहर में एटीएम तोड़ने की वारदातें लगातार हो रही हैं. कुड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो एटीएम तोड़ने की वारदात के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगाई, डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा, एडीसीपी हरफूलसिंह, एसीपी जयप्रकाश अटल, सहायक बोरानाडा स्पेशल टीम व साइबर टीम के साथ घटनास्थल पर एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य जुटाए गए. वहीं सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपराधियों की जल्द तलाश शुरू की गई है. एटीएम तोड़ने की वारदात को अंजाम देने के लिए पड़ोसी की स्कॉर्पियो मांग कर लेकर आए थे अपराधी और अपराधियों ने एटीएम तोड़ने के एक्सपर्ट गिरोह को अन्य राज्य से बुलाया था. एटीएम तोड़ने की वारदात नाकाम रही लेकिन अब पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.


30 जनवरी का है मामला


पिछले साल 30 जनवरी की रात को कुड़ी भगतासनी हल्के में सेक्टर 7 के आम रोड पर एसबीआई का एटीएम व झालामण्ड चौराहे के पास स्थित एचडीएफसी के एटीएम को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक पुराने मॉडल के स्कार्पियों वाहन से एटीएम मशीनों को बांधकर उखाड़ने का प्रयास किया गया व एटीएम मशीनों को क्षतिग्रस्त किया गया. रिपोर्ट पर अलग अलग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है. एसीपी जय किशन अटल ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मौका मुआयना के पश्चात कुड़ी भगतासनी के समीपवर्ती क्षेत्रों में टीमे रवाना की गई. जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से ज्ञात हुआ कि प्रकरण की वारदातों में प्रयुक्त पुराने मॉडल की स्कापियों वाहन जैसे हुलिये गुडा विश्नोईयान में भागीरथ जाट के पास होना ज्ञात हुआ.


जिस पर भागीरथ की तलाश की गई तो एटीएम तोड़ने की वारदातों के बाद से ही अपने घर से गायब है जिस पर गहनता से जांच की गई तो पता चला कि वारदात की रात्रि में भागीरथ के पुत्र ने उक्त वारदात के लिये स्कापियो वाहन उपलब्ध करवाई थी फिर भागीरथ पुत्र पेमाराम जाट निवासी गुड़ा विश्नोईयान जोधपुर, ओमाराम पुत्र लादूराम जाट निवासी गुडा विश्नोईयान जोधपुर व अन्य साथियों ने मिलकर स्कार्पियों वाहन से कुड़ी भगतासनी में 7 सेक्टर में एसबीआई का एटीएम व झालामण्ड चौराह के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को स्कापियों वाहन के पीछे पट्टा लगाकर तोड़ने का प्रयास किया था. वारदातों में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन उपलब्ध करवाने वाले एक किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया व वारदातों में प्रयुक्त स्कार्पियों को बरामद किया साथ ही एफएसएल टीम से परीक्षण करवाया गया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan News: थप्पड़ का बदला मौत! सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा, बॉस सहित पांच आरोपी गिरफ्तार


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 5937 नए मामले, जानें किस जिले में सबसे ज्यादा केस?