Jodhpur Crime News: राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में एक बार फिर से बदमाशों की गैंग पनपने लगी है. पुलिस से बेखोफ यहां  बदमाशो का गीरोह अपना डर फैला रहा है. ये बदमाश खुलेआम गन  लहरा रहे हैं. इससे लोगों में खौफ है. वहीं यहां के गड़रिया गैंग ने लाठी, डंडों और सरिये से एक  युवक के सिर पर हमला कर दिया.


इतना ही नहीं लोगों में दहशत फैलाने के मकशद से उन्होंने इस वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जोकि वायरल हो गया. ये मामला 18 जनवरी का बताया जा रहा है. युवक का नाम मानसिंह है. वहीं पीड़ित परिवार ने गड़रिया गैंग के सरगना गिरधर सिंह सहित 10 बदमाशों के खिलाफ बिलाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.


पीड़ित ने की थी थाने में शिकायत
दरअसल बदमाश मानसिंह के घर के बाहर तेज रफ्तार में गाड़ियां घुमाते हैं. हंगामा मचाते हैं.कुछ दिन पहले इसकी शिकायत उसने थाने में की थी. गड़रिया गैंग इसी बात से नाराज था. मान सिंह ने बताया कि वो खेजड़ला के जगदंबा होटल के पास खड़ा था. उसी दौरान  गड़रिया गैंग का सरगना गिरधर सिंह और जीतपाल सिंह आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी . इतना ही नहीं गिरधर सिंह ने उसके सिर पर पिस्तौल तान दी थी. उसके साथियों ने लाठी-डंडे सरियों से बीच सड़क पर मानसिंह हमला कर दिया. खून से लथपथ मानसिंह बदमाशों से रहम की भीख मांग रहा था. वो खुद को  छोड़ने की गुहार लगाता रहा. लेकिन बदमाश लगातार मान सिंह पर हमला करते रहे.


वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई  पुलिस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनील कयाल ने बताया कि गडरिया गैंग का सरगना गिरधर सिंह है.उसके और  खेजड़ला गांव के निवासी मानसिंह के  बीच पुराना विवाद चल रहा है. वहीं जीतपाल सिंह का गिरधर सिंह का दोस्त है.


गिरधर सिंह के खिलाफ कई थानों  में हैं मामले दर्ज 
पुलिस के अनुसार गडरिया गैंग के दो लोगों गिरधर सिंह और किशन सिंह के खिलाफ जोधपुर के कई थानों में मामले दर्ज हैं. इस गैंग के किशन सिंह को पिछले साल से गैंगवार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यही नहीं पुलिस कई बार किशन सिंह को मारपीट, गैंगवार और रंगदारी मागने के आरोप में  गिरफ्तार कर चुकी है.


Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट ने युवाओं से पूछा- 'मेरी रगड़ाई में कमी दिखी?', आवाज आई- 'नहीं'