Valentine Day Preparation in Jodhpur: फरवरी का महीना शुरू होते ही बिना इजहार प्यार करने वाले प्रेमियों की उम्मीदें परवान चढ़ने लगती हैं. अपने प्रेमी से प्यार का इजहार कैसे करें और कौन से गिफ्ट से करें इसको लेकर जद्दोजहद शुरू हो जाती है. वैलेंटाइन डे (Valentine Day) 14 फरवरी को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे की शुरआत 7 फरवरी से होती है और सात दिनों में प्यार के दीवाने अपने प्यार के करीब जाने से लेकर इजहार करने तक का सफर तय करते हैं. प्रेम के लिए वैसे कोई भी दिन या सप्ताह या साल नहीं होता, लेकिन युवाओं के लिए फरवरी माह बेहद खास रहता है. रूठों को मनाने के सिलसिले से लेकर प्यार का इजहार करने के लिए युवा इसी माह के इंतजार में रहते हैं. प्यार के दिन यानी वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए जोधपुर (Jodhpur) के बाजार भी पूरी तरह तैयार हैं.


7 फरवरी को होती है शुरुआत 
इस प्यार के सप्ताह की शुरुआत 7 फरवरी को होती है. इस दिन को रोज डे कहा जाता है. प्रेमी या प्रेमिका अपने साथी को गुलाब का फूल उपहार के रूप में देकर अपनी भावनाएं बयान करते हैं. इसी तरह से टेडी बीयर डे, चॉकलेट डे का सिलसिले चलते हुए 14 फरवरी को एक दूसरे के साथ वैलेंटाइन डे मनाते हैं. इस खास दिन तमाम बंदिशों को पार करते हुए युवा अपने चाहने वालों, दोस्तों और अभिभावकों के साथ प्रेम का इजहार करते हैं. वेलेंटाइन वीक में पूरा जोधपुर शहर प्यार के रंग में रंगा नजर आ रहा है. पार्कों, शॉपिंग सेंटरों और रेस्तरा में युवाओं की भीड़ उमड़ेगी, जिसे लेकर तैयारियां भी की जा रही हैं. 


ये भी पढ़ें:


Hijab Controversy: जानें- कहां से शुरू हुआ हिजाब का प्रचलन, राजस्थान में क्या कह रहे हैं लोग 


'मंदिर में कोई प्रसाद चढ़ाने आता है तो उसे मना नहीं कर सकते', रिश्वत लेते पकड़े जाने पर हंसते हुए बोली महिला अधिकारी