Rajasthan Jodhpur Jail Asaram Dance Video: अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोप में अंतिम सांस तक कठोर कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम (Asaram) ने जेल से बाहर आने के लिए कई बार जमानत (Bail) की अर्जी लगाई है. तबीयत सही नहीं होने का हवाला देकर भी आसाराम 15 से ज्यादा बार लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) तक में जमानत याचिका लगा चुका है लेकिन, आसाराम को जमानत नहीं मिल रही है. इस बीच आसाराम भजन संध्या में झूमता नजर आया है.
जेल में किया गया भजन का आयोजन
दरअसल, जोधपुर सेंट्रल जेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आसाराम नाचते और गाते हुए नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि जोधपुर सेंट्रल जेल में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर किए गए भजन के आयोजन के दौरान आसाराम ने भी भाग लिया उसी दौरान किसी ने जेल में ये वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
खारिज हो चुकी है जमानत याचिका
बता दें कि, तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए आसाराम अभी तक 15 से ज्यादा बार लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लगा चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी जबकि हाईकोर्ट ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया था. हालांकि बोर्ड की रिपोर्ट पर उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. करीब 5 महीने पहले गुजरात हाईकोर्ट में भी जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन जोधपुर मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर उसे खारिज कर दिया गया था.
जानें पूरा मामला
आसाराम के गुरुकुल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाया था कि 15 अगस्त 2013 को आसाराम ने जोधपुर के निकट मणाई गांव में स्थित एक फार्म हाउस में उसका यौन उत्पीड़न किया. 20 अगस्त 2013 को उसने दिल्ली के कमला नगर पुलिस थाने में आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जोधपुर का मामला होने के कारण दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने के लिए उसे जोधपुर भेजा. जोधपुर पुलिस ने आसाराम के खिलाफ नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया. जोधपुर पुलिस 31 अगस्त 2013 को इन्दौर से आसाराम को गिरफ्तार कर जोधपुर ले आई. उसके बाद से आसाराम लगातार जोधपुर जेल में ही बंद है. अप्रैल 2018 में कोर्ट ने उसे मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें: