Rajasthan Crime News: जोधपुर से 70 किलोमीटर दूर ओसिया के चेराई गांव की गंगाणियो की ढाणी में घर मे सौ रहे एक परिवार के 4 लोगो पर बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के बाद जला दिया था. इस सामूहिक हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.



पुलिस ने बेरहमी से हत्या करने वाले हत्यारे को 4 घंटों में दबोच कर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. उसके बाद परिजन व ग्रामीणों अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. इस बीच 40 घंटे तक प्रशासन व ग्रामीणों के बीच वार्ता का दौर जारी रहा. 40 घंटे बाद पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता में सहमति बनी. उसके बाद अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए.

सहमति बनी शवों का रात को किया गया अंतिम संस्कार
आपसी रंजिश के चलते 6 महीने की मासूम बच्ची सहित 4 लोगों की बेरहमी से हत्याकांड की घटना के बाद ढाणी में ग्रामीणों ने शव को उठाने से इंकार करते हुए धरना देकर बैठ गए. हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया.


ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी सहित पुलिस का जाब्ता लगाया गया. प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता चली इस दौरान परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी लगाने पर सहमति बन गई. वहीं उचित मुआवजे के लिए प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने को मांग को लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा. सहमति बनने के बाद परिजनों ने हिंदू रीति रिवाज से रात को ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

हत्या को हादसा बताने के लिए इंटरनेट पर वीडियो देखें


सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने वाला पप्पू राम 19 वर्षीय ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले इंटरनेट पर हत्या करके उसे हादसा बताने वाले वीडियो देखें. पप्पू राम को शक था कि उसके भाई की हत्या इसी परिवार के लोगो ने की है.


वह अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए दिन रात हत्या करने की साजिश रच रहा था. आखिरकार उसे मौका मिल गया. वह पूरे परिवार को खत्म करने के लिए का घर के आंगन में गया. जहां बड़े पिता व बड़ी मां सो रही थी. उसने उन पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. वहां कुछ आवाज होने पर अंदर सो रही पुत्रवधू नींद से जाग गई और बाहर आइ. इसके बाद हत्यारे ने अपनी भाभी और उनके 6 महीने की मासूम को भी मौत के घाट उतार दिया.

लंबे समय से चल रही थी आपसी दुश्मनी
इस हत्या को हादसा साबित करने के लिए उसने अपने बड़े पिता और बड़ी मां को गठित कर झोपड़ी में लेकर आया. चारों सब को एक जगह रख कर उन पर तेल डालकर जला दिया. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया. धुआ उठने पर ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान एक बार फिर पप्पू राम वहां पहुंचा और सबके बीच में बचाव कार्य में जुट गया. उसके शरीर पर कई निशान थे. दोनों ही परिवारों में आपसी दुश्मनी लंबे समय से चल रही थी. उसको देखते हुए लोगों को उस पर शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर उसको पकड़ कर पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि उसने हत्या की है.

वार्ता के दौरान यह राजनेता रहे मौजूद
सामूहिक हत्याकांड के बाद मांगों को लेकर चल रहे धरने में ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा, पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री भैराराम सियोल, खींवसर से आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता से विधायक इंदिरा बावरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Fraud: 'सेना का अधिकारी हूं, किराए पर आपका मकान चाहिए', महिला को झांसे में लेकर अकाउंट से उड़ाए लाखों रुपये