जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) की जीरा मंडी में आज से खुली बोली नीलामी व्यापार कार्य शुरू हो गया है. इस संबंध में जोधपुर जीरा मंडी व्यापारी संघ ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में जीरा और अन्य कृषि जिंसों के किसानी माल की बोली सोमवार से नियमित रूप से होगी.  लिखा बंदी के कारण पिछले सप्ताह से जीरा मंडी में खुली बोली मेले में बंद थी वह व्यापार कार्य नहीं हो रही थी. 


जीरे की कीमत में आया उछाल

गौरतलब है कि जीरे की सोंधी सोंधी खुशबू और जायका अब आपकी जेब पर भी बड़ा असर डालने वाल है क्योंकि इस बार जीरे की उपज कम होने के चलते जीर की कीमतों में भारी उछाल आया है.  किसानों से पिछले साल की तुलना में दुगनी कीमत में मंडी व्यापारी जीरा खरीद रहे हैं. इसी के साथ किसानों की आमदनी जीरे की फसल में दुगनी हो चुकी है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आम आदमी तक जीरा जी का बेरी भी बनता नजर आ रहा है. 




 

जीरे की खुली नीलामी बोली शुरू हुई

जोधपुर जीरा मंडी के व्यापारी दिनेश भट्ट व अन्य व्यापारियों ने बताया कि में जीरे की खुली नीलामी बोली शुरू हो चुकी है. मंडी में किसानों का जीरा पहुंच रहा है और व्यापारी भी बोली लगा रहे हैं. आज नए वित्तीय वर्ष मे जीरे की कीमत में भारी उछाल आया है. वहीं पिछले साल की तुलना में दुगनी कीमत में किसानों से व्यापारी जीरा की खरीद कर रहे हैं. बता दें कि  पिछले साल जीरे की कीमत 130 रुपये किलो हुआ करती थी जो इस बार बढ़कर 230 रुपये के करीब पहुंच गई है. वहीं व्यापारियों का मानना है कि जीरे की फसल इस बार कम होने के कारण जीरे की कीमतों में भारी उछाल आया है.  राजस्थान की बात करें तो जीरे की फसल 50 लाख बोरी की उपज होती थी वह इस बार 60% पर पहुंच चुकी है.  जिसके चलते कीमतों में 70 से 90% उछाल आया है आने वाले दिनों में जीरा और महंगा होने का अंदेशा जताया है.



 

आने वाले दिनों में जीरा हो जाएगा महंगा

पिछले साल जीरे की कम कीमत के चलते किसानों के खेतों में इस बार जीरे की बुवाई कम की गई थी, सरसों और राइडे की बुवाई को ज्यादा किया गया जिसके चलते जीरे की उपज भी कम हुई है. ऐसे में जीरे की कीमत में उछाल आया है और आने वाले दिनों में जीरा और महंगा होगा.

ये भी पढ़ें