Rajasthan News: जोधपुर में स्वयंसेवक युवाओं ने की तालाबों की सफाई, आम नागरिकों को दिया जागरूकता का संदेश
Jodhpur News: स्वयंसेवक की टोली रविवार की छुट्टी के दिन सुबह जल्दी बांध, तालाब की सफाई के लिए पहुंचकर तालाबो बांधो कुवे व बावड़ियों में फैली गंदगी व प्लस्टिक की थैलियों की सफाई करने में जुट जात है.
![Rajasthan News: जोधपुर में स्वयंसेवक युवाओं ने की तालाबों की सफाई, आम नागरिकों को दिया जागरूकता का संदेश Rajasthan Jodhpur PM Modi awakened the spirit of cleanliness youth volunteers joined the cleanliness campaign ann Rajasthan News: जोधपुर में स्वयंसेवक युवाओं ने की तालाबों की सफाई, आम नागरिकों को दिया जागरूकता का संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/d9ce999a06e812b637b7c1c6b47958ad1702808068834694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में अधिकतर आबादी को गर्मियों में पानी की भारी किल्लत सामना करना पड़ता था और है. पानी की किल्लत को दूर करने के लिए पूर्व में राजा महाराजा व भामाशाहों की ओर से जल संरक्षण के लिए बांध, तालाब, कुवे व बावड़ियों का निर्माण करवाया गया. जिससे पानी की कमी को दूर किया जाता था. पिछले कुछ समय से पुराने बांधों, तालाबों पर अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ रही है. वही बांध, तालाब, कुएं व बावड़ीयो की साफ सफाई नहीं होने के चलते पशु पक्षियों व लोगों के सामने पानी की कमी को पूरा करना एक चुनौती बन रहा है.
जोधपुर में स्वयंसेवक युवाओं ने रविवार (17 दिसंबर ) की छुट्टी के दिन साफ सफाई करने का अभियान चलाया है. इस अभियान में कई लोग जुड़े. बांध तालाबों कुवे व बावड़ियों की सफाई का काम जोश व उमंग के साथ करते दिखे. जोधपुर शहर के बिजनेसमैन, सरकारी कर्मचारी व समाजसेवियों ने पानी बचाओ देश बचाओ के अभियान के तहत बांध, तालाब, कुवे व बावडियो की सफाई का जिम्मा उठाया है.
Jodhpur उम्मेदसागर बांध की सफाई का जिमेददारी उठाई युवाओं ने तालाब बचाओ बावड़िया बचाओ अभियान किया शुरू @ABPNews @ashokgehlot51 @BhajanlalBjp @BJP4India @INCIndia @gssjodhpur @narendramodi @pravinyadav @santprai pic.twitter.com/lQGRadeMjb
— करनपुरी (@abp_karan) December 17, 2023
आम नागरिक के लिए जागरूकता का दिया है संदेश
स्वयंसेवक की टोली रविवार की छुट्टी के दिन सुबह जल्दी बांध, तालाब की सफाई के लिए पहुंचकर तालाबो बांधो कुवे व बावड़ियों में फैली गंदगी व प्लस्टिक की थैलियों की सफाई करने में जुट जात है. इसी कड़ी में रविवार (17 दिसंबर ) को जोधपुर के उम्मेद सागर बांध तालाब में फैला हुए कचरे की साफ सफाई करते हुए. आम नागरिक के लिए जागरूकता का संदेश भी दिया है. पानी बचाओ जीवन बचाओ
तालाब बचाओ नदी बचाओ कुवे...
जोधपुर के उम्मेद सागर बांध पर साफ सफाई करने के दौरान इस युवा टीम ने एक गाना भी बनाया जिसे गुनगुनाते है. तालाब बचाओ नदी बचाओ कुवे बचाओ और बचाओ बावडिया इस पानी को पशु भी पीते पक्षी भी पीते संग्रहित रहता पानी यहां. नदियों और बावड़ियों में बिखरी हुई है. रंग बिरंगी पॉलिथीन की थैलियां तालाब बचाओ, नदिया बचाओ, तालाब बचाओ, नदी बचाओ और बचाओ बावड़िया इस पानी को पशु भी पीते पक्षी भी पीते अमृत रहता संग्रहित यहां पानी बचाओ जीवन बचाओ.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)