Jodhpur News: सोशल मीडिया पर इंस्टेंट लोन ऐप से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, चीन भेजा जाता था सारा पैसा
Rajasthan News: ये गिरोह लोन लेने वाले शख्स की न्यूड फोटो बना लेता था और फिर उससे पैसे वसूलता था. बदनामी के डर से लोग उन्हें पैसा देते थे, जो पैसा नहीं देता था उसकी फोटो वायरल कर दी जाती थी.
![Jodhpur News: सोशल मीडिया पर इंस्टेंट लोन ऐप से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, चीन भेजा जाता था सारा पैसा Rajasthan Jodhpur police busted the gang who cheated with the instant loan app ann Jodhpur News: सोशल मीडिया पर इंस्टेंट लोन ऐप से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, चीन भेजा जाता था सारा पैसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/8911b4d615c0edd3c477d36d44b88aa61663825485446371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: सोशल मीडिया पर इंस्टेंट लोन ऐप के जरिये भोले-भाले लोगों को ठगने के मामले देशभर में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पहले लोगों को इन ऐप के द्वारा लोन दिया जाया है और फिर उनकी न्यूड फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. ब्लैकमेलिंग व बदनामी के डर से अब तक देशभर में 58 लोग सुसाइड कर चुके हैं. जोधपुर पुलिस ने इंस्टेंट लोन देने वाले ऐसे ही एक गिरोह पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चंडीगढ़ से मिले इनपुट के आधार पर जोधपुर में चाइनिज मोबाइल ऐप के जरिये लोगों को लोन देने के बाद ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके बैंक खातों में जमा 4 लाख रुपए को भी फ्रीज कर दिया है.
न्यूड फोटो बनाकर करते थे वसूली
ये लोग इंस्टेंट लोन देने के नाम पर लोगों का फांसते, इसके बाद उनके मोबाइल से कॉन्टैक्ट व गैलरी से फोटो लेकर उनकी न्यूड फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसूलते थे. इनकी तरफ से वसूला जाने वाला सारा पैसा हवाला के जरिये विदेश भेजा जाता था, जबकि इन लोगों को सिर्फ कमीशन मिलता था. पुलिस का कहना है कि इस तरह न्यूड फोटो के जरिये ब्लैकमेल करने के कारण परेशान होकर देशभर में 58 लोग अपनी जान दे चुके हैं.
देशभर में अब तक ऐसे 25 लोगों की गिरफ्तारी
डीसीपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस से हमें इंस्टेंट लोन ऐप के जरिये जोधपुर में बैठे कुछ लोगों की ओर से ठगी किए जाने का इनपुट मिला था. चंडीगढ़ में एक व्यक्ति ने अपने साथ साढ़े तीन हजार रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया था. चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो एक के बाद एक कर इसकी परतें खुलती चली गईं. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस अब तक देशभर से पच्चीस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
हवाला के रास्ते चीन जा रहा था सारा पैसा
डॉ. अमृता ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस को पता चला कि जोधपुर में बैठे कुछ लोगों ने यह ठगी की है. इसके आधार पर हमने आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने पीएनबी बैंक में एक प्राइवेट लिमिटेड का को-ऑपरेटिव खाता खुलवाया, जिसका नाम लाइफ इंडिया 0010 प्राइवेट लिमिटेड रखा गया था. यह खाता अगस्त महीने में खुलवाया गया था. गिरफ्तार किए गए बदमाशों का नाम अशोक कुमार, शशिकांत और चंद्र सागर है.
कमीशन के लिए करते थे काम
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस के सामने यह आया है कि यह तीनों महज मोहरे थे और इनके द्वारा लोगों को फंसाए जाने के बाद सारा पैसा हवाला के रास्ते चीन जा रहा था. यह लोग महज कमीशन पर काम कर रहे थे. इन लोगों के पास से 15 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. इनके बैंक खाते में जमा साढ़े चार लाख रुपए को फ्रीज कराया गया है. डीएसपी ने बताया कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसा वसूला है इसका खुलासा नहीं हुआ है. इन्हें चंडीगढ़ पुलिस को सौंपा जाएगा और इनसे पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Raju Srivastav Death: राजस्थान के बड़े नेताओं ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया दुख, जानें- किसने क्या कहा?
NIA Raids: जयपुर में एनआईए की टीम ने मारी रेड, टेरर फंडिंग को लेकर PFI कार्यकर्ताओं से की पूछताछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)