Rajasthan News: यह आम बात है कि कभी भी हमारे फोन की घंटी बजती है और हम फोन उठाते हैं. फोन उठाने पर युवक या युवती आपको लुभवाने ऑफर देकर आपसे बातें करने लगते हैं. जो कोई ऐसी बातों में फस जाता है वो ठगी का शिकार हो जाता है. ऐसे ही लुभावने फोन करने वाले एक गिरोह के सात युवक-युवतियों को जोधपुर पुलिस ने दबोचा हैं. यह गिरोह महंगे होटल में रुकने का ऑफर देकर लोगों के साथ ठगी करते हैं. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पैसे वाले लोगों का डाटा इकट्ठा करते हैं. उसके बाद उन लोगों को फोन करके अपने लुभावने ऑफर में फंसा कर ठगी करता है.


पूछताछ में ये हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक युवतियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके पास रुपए नहीं थे. उन्होंने ये काम धंधा शुरू किया. उनको यह लगा कि यह काम आसान है और जल्दी रुपया कमाया जा सकता है. ऐसे में उन्होंने मिलकर काम शुरू किया. आजकल के पढ़े लिखे युवा रुपए कमाने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपना रहे हैं.


यह मामला हुआ दर्ज
मुनिस अहमद पुत्र अनिस अहमद ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें लिखा था कि मैं और मेरी पत्नी 31 दिसंबर को श्री राम इन्टरनेशनल होटल पांच बत्ती रोड पर थे. वहां हमसे आशु कोहली व परि शेख द्वारा रोयल हिएटन क्लब प्राईवेट लिमिटेड की मेम्बर शिप को कहा गया. जिसके लिए हमसे 4500 रुपये की मासिक किश्त का बोल कर 1,45,000 रुपय मेरे क्रेडिट कार्ड से निकाल लिये. मुझे यह बोला गया था कि कार्ड चैक करना है और लिमिट देखनी है. परि शेख ने मुझे और मेरी पत्नी को बातों में लगाकर ध्यान हटाकर ये पैसा 145000 रुपए अपने कम्पनी रोयल हिल्टन प्राइवेट कम्पनी के खाते में डाल दिये. जो कि मेरे साथ धोखाधड़ी थी और इन्होंने मुझसे एक एग्रीमेन्ट करवाया. वो मेरे पैसे देने के बाद मुझसे और मेरी पत्नी से हस्ताक्षर करवा लिये गये.


पूछताछ में कबुला
उन्होंने बोला कि एग्रीमेन्ट में शर्ते हैं. जो गलत है उनको करेक्शन के जरिये आपको लिखित में कम्पनी की तरफ करेक्शन करने दे दिया जायेगा. आपको आपकी राशि दे दी जायेगी. यह मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्ध आर सिंह व परि शेख की तलाश शुरू की गई. आशु सिंह व परि शेख व उनके साथियों को पाली से अनुसंधान हेतु थाना लाकर पुछताछ की गई. कम्पनी के सम्बन्ध में भी पुछताछ की गई तो महेन्द्र टूर कम्पनी की तर्ज पर एक फर्जी तथा कम्पनी रोयल हिएटन क्लब प्राईवेट लिमिटेड खोलकर लोगों से स्वेप मशीन व नगद रूप में रूपये वसुलना स्वीकार किया. जिसके बाद सभी को गिरफ्तार किया गया.


ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
अलग-अलग कम्पनियों जैसे मारूती, वोक्सवागन आदि के कस्टमर का डाटा प्राप्त कर लेते थे. लोगों को अलग-अलग स्थानों पर स्थानिय लोगों से जरिये फोन पर सम्पर्क किया. जाकर कपल के रूप में बुला कर उनको भारत के मंहगे से मंहगे होटल व भारत के बाहर एक वर्ष में सात दिन का ट्रीप का झांसा देकर लोगों के केडिट कार्ड से रूपये निकाल कर उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मिले 9,659 नए कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा केस


Jodhpur Corona News: जोधपुर में कोरोना मरीजों के लिए बड़ी राहत, स्वास्थ्य विभाग ने की ये व्यवस्था