Jodhpur Constable Recruitment 2023: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2023 पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर की शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापतौल परीक्षा सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, बालसमन्द, मंडोरर रोड़ जोधपुर में 27 और 28 दिसंबर, 2023 को सुबह 6.00 बजे आयोजित की जायेगी. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर रमेश मौर्य ने बताया कि समान पात्रता परीक्षा (सीनीयर सेकेंडरी लेवल) 2022 के आवेदकों में से आयुक्तालय जोधपुर की विज्ञापित रिक्तियों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर पुलिस मुख्यालय की तरफ से अपलोड की गई है, जिन्हें शारीरिक दक्षता (दौड़) और मापतौल परीक्षा के लिए ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे.


उन्होने बताया कि इस दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय की तरफ से वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in और https://recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जायेगे. अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र इन वेबसाईट से अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व प्रवेश पत्र डाउनलोड़ कर सकते हैं. कांस्टेबल भर्ती 2023 की विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या 14 में वर्णितानुसार मूल प्रमाण पत्रों के उसकी स्वप्रमाणित प्रति तथा राजकीय चिकित्सक की तरफ से जारी आरोग्य और फिटनेस प्रमाण पत्र और प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए निर्धारित तिथि और समय पर सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, बालसमन्द, मंडोर रोड़ जोधपुर में उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे.


जोधपुर कांस्टेबल भर्ती 2023 का टाइम टेबल आ गया है. आपको बता दें कि शारीरिक और दौड़ परीक्षा 27 और 28 दिसंबर है. इसकी सूचना विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. फिजिकल परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पुलिस मुख्यालय की तरफ से वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड अपनी फिजिकल परीक्षा के एक सप्ताह पहले डाउनलोड कर सकते हैं. दरअसल परीक्षा को लेकर राजस्थान के छात्र काफी एक्टिव दिख रहे हैं. स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी में जोरों से लगे हुए हैं. क्योंकि परीक्षा में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan CM: काम को ज्यादा तवज्जो देते हैं सीएम भजनलाल शर्मा, कोटा के लिए क्यों कहा- 'यह तो गजब का शहर है'