Jodhpur News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. केंद्रीय मंत्री ने रातानाडा क्षेत्र में फायरिंग की घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जोधपुर में थाने के बहुत पास पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. लेकिन पुलिस हमेशा की तरह अब भी खाली हाथ है. मंत्री शेखावत ने कहा कि सरकार कमजोर हो तो अपराधी मजबूत हो ही जाते हैं.
मंत्री ने किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान का पुलिस प्रशासन राज्य का कोई एक चौक-चौराहा बता दे जिसे सुरक्षित कहा जा सकता है. यह घटना तो पुलिस की अपनी सुरक्षा पर ही एक और सवाल खड़ा करती है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ये बातें ट्वीट कर कहीं हैं. जिसमें उन्होंने पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के समाचार की तस्वीर भी साझा की है.
पेशी के बाद हत्या
बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को अपराधियों ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया. यहां पर पुलिस एक बदमाश की पेशी करा कर लौट रही थी. तभी अपराधियों ने दिनदहाड़े उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि अपराधियों ने पेशी से लौट रहे बदमाश को पांच गोली मारी है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. पिछले कई दिनों से जोधपुर में ऐसे मामले लगातार बढ़े हैं. जिसके कारण जोधपुर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Jodhpur News: राजस्थान की इस जंगल सफारी में जानवर रखते हैं 'व्रत'