Jodhpur News : ठगों का बढ़ा बोलबाला, भोली-भाली महिलाओं को ऐसे बना रहे हैं शिकार
Jodhpur News : ठग महिलाओं की परेशानी देखकर उन्हें शिकार बनाने की तैयारी करते हैं. इसका तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब पुलिस ने एक अपील की है.
Jodhpur News : जोधपुर शहर के बाजारों में ठगों का बोलबाला हैं. वे भोली भाली महिलाओं को शिकार बना रहे हैं. वे उनके साथ ऐसा काम करते हैं जिसके बाद आपको पुलिस थाने जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखता हैं. आए दिन ठग वहां लुट की वारदात अंजाम देते हैं. अगर आप खरीदारी करने निकल रहे हैं तो बाजार में कभी अकेले नहीं निकले सकते हैं. साथ ही ध्यान रहे महंगी ज्वेलरी नहीं पहले रखें और ना ही किसी अनजान से बातचीत करें क्योंकि जोधपुर के बाजार में ऐसे ठग गिरोह ने दस्तक दी है जो कि भोलीभाली महिलाओं को उनकी परेशानियां दूर करने के नाम पर उनके गहने लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं.
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
जोधपुर के भीतरी शहर में त्रिपोलिया बाजार क्षेत्र में अजमेर से एक महिला शादी की खरीदारी के लिए पहुंची. इस दौरान उस महिला ने गहने पहने हुए थे और महिला अकेली थी. महिला के चेहरे पर परेशानी देख ठगों ने उसे शिकार बनाने की तैयारी कर ली. उसके पास पहुंचे, पहले तो दुकान के बारे में पता पूछा और महिला के जवाब से उन्हें लगा कि महिलाओं से और बातचीत की जाए. तो महिलाओं से बातचीत की और कहा कि हम वृंदावन से आए हैं हम बाबा है लोगों की इच्छा पूरी हो इसके लिए हम कामना करते हैं.
बेटी बता तेरी क्या कामना है तो महिला शादी के 18 साल हो चुके हैं और उस महिला के बच्चा नहीं हुआ तो उस महिला ने बच्चे की बात कही. तो उन्होंने कहा कि अब आप के बच्चा हो जाएगा तो उससे पहले आप एक काम करें कि आपके जो गहने पहने हुए हैं वह स्थली में डाल दें. उस महिला ने वैसे ही किया थोड़े समय तक तो उसको समझ ही नहीं आया कि वह क्या कर रही है. लेकिन वह दोनों उस गहने को लेकर रफूचक्कर हो गए तो महिला को पता चला कि उसके साथ ठगी हो चुकी है. तो महिला दौड़ी-दौड़ी पुलिस के पास पहुंची और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सदर बाजार पुलिस थाना अधिकारी बंसीलाल उनकी टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें दो शख्स सामने आए. अब उस शख्स की तलाश की जा रही है.
पुलिस की अपील
जोधपुर पुलिस ने अपील की है कि खरीदार खरीदारी करने आए लोग व्यापारियों से किसी अनजान व्यक्ति पर ध्यान रखें. किसी से बात नहीं करें साथ ही व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए. जिससे अपराधियों को अपराध से रोका जा सके या फिर उन पर जल्द कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें-
Jabalpur News: जबलपुर में बनेगा टेकनॉलजी सेंटर, 200 करोड़ रुपये होंगे खर्च