New Year Party: नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. राज्य सरकार की ओर से कोरोना की नई गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है. रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू लागू किया गया है. वहीं राजस्थान सरकार ने 31 दिसंबर को ढाई घंटे अतिरिक्त छूट देने की बात की है. हालांकि लोग कोरोना गाइडलाइन के तहत ही जश्न मनाए. नए साल की पार्टी के दौरान हुडदंग करने वालों की खैर नहीं रहेगी.
ऑपरेशन तोबा
नियम कानूनों को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि खुले में शराब पीना या हुड़दंग मचाने वालों को यह सोचना है कि उनको नया साल अच्छा बनाना है या फिर हवालात में रह कर शुरु करना है. नए साल पर किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके चलते जोधपुर पुलिस ने ऑपरेशन तोबा की शुरुआत कर दी है. आवारा घूमने वाले या खुले में शराब पीना या धूम मचाने वालों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. प्रशासन से खास तौर पर रात के वक्त नियमों के साथ सख्ती से पेश आने को कहा गया है.
अब तक हिरासत में 150 युवक
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट डीसीपी दिगंत आनंद, एसीपी प्रताप नगर प्रेम धनकड़ व थानाधिकारी सोमकरण जय किशन सोनी सहित टीम ने ऑपरेशन तोबा के तहत कार्रवाई करते हुए 43 लोगों को पकड़ा है. जो कि खुले में शराब पी रहे थे या हुड़दंग मचा रहे थे. पुलिस का कहना है कि एक तरह के हुड़दंग मचाने वाले और शराब खुले में पीकर दूसरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. साथ ही नया साल आ रहा है उससे पहले इस तरह की कार्रवाई होती है. नए साल का जश्न मनाने के दौरान पुलिस लगातार ऑपरेशन तोबा के तहत कार्रवाई को अंजाम देगी. पिछले दो दिनों में करीब 150 यूवकों को हिरासत में लिया गया है. खासतौर से उन सब को हिदायत दी गई है कि किसी तरह का हुड़दंग या खुले में शराब का नशा करते पकड़े गए तो आप सब का नया साल हवालात में गुजरेगा.
ये भी पढ़ें-