Rajasthan Crime News: राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में पिछले 10 सालों नाबालिक बालिकाओं व गुमशुदा महिलाओं की तलाश के लिए पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह की पहल पर एक अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान का मकसद लंबित नाबालिक बालिकाओं और गुमशुदा महिलाओं से संबंधित मुकदमों का निस्तारण करना है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व-पश्चिम मे कुल 229 अपह्रत नाबालिगों के मामले लंबे अरसे से पेंडिंग हैं. 


गुमशुदा बालिकाओं और महिलाओं के प्रकरण पेंडिंग चल रहे हैं. इनमें से गत दो दिनों में पुलिस की गठित टीमों द्वारा अब तक 154 पीड़ित परिवारों के परिजनों से सम्पर्क करने पर 48 गुमशुदा बालिकाओं व महिलाएं अपने परिजनो के साथ मिली हैं. इन मामलों में अब थानों पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी. 


छह टीमें गठित


जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशों के अनुसार लाभूराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान सेल जोधपुर पूर्व-पश्चिम, महिला थानाधिकारी जिला दिप्ती गौरा व महिला थानाधिकारी जिला पश्चिम रेणु ठाकुर के नेतृत्व में 22 मई 2024 से जिला पूर्व व पश्चिम मे कुल 6 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. 


पुलिस आयुक्तालय जोधपुर से अपह्रत नाबालिग बालिकाओं तथा गुमशुदा महिलाओं के परिजनों से सर्किल के अनुसार गठित टीमों द्वारा सम्पर्क करने पर गत दो दिनों में जिला पूर्व में 12 तथा जिला पश्चिम में 36 गुमशुदा अपने निवास पर मिलने पर उनकी गुमशुदगी में बयान दर्ज करने के निर्देश संबंधित थानाधिकारियों को दिए गए हैं. 


दरअसल, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा गत दस वर्षों से अपह्रत नाबालिग बालिकाओं तथा गुमशुदा महिलाओं की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाकर अपह्रत नाबालिग बालिकाओं तथा गुमशुदा महिलाओं के प्रकरणों को निस्तारित करने की व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है. इस कार्यवाही के तहत परिजनों द्वारा थाना पर पूर्व में दी गई रिपोर्ट के बाद गुमशुदा बालिकाओं और महिलाओं के मिलने की सूचना थाना स्तर पर प्राप्त नहीं होने से जिला पूर्व और पश्चिम में कुल 229 अपह्रत मामले लंबे अरसे से पेंडिंग चल रहे थे. 


इनमें से गत दो दिनों में पुलिस की गठित टीमों द्वारा 154 पीड़ितों परिवारों के परिजनों से सम्पर्क करने पर 48 गुमशुदा बालिकाएं और महिलाएं अपने परिजनो के साथ मिलीं. इसके बाद संबंधित थाना पुसिल ने इन मामलों का निस्तारण की कार्यवाही तेज कर दी है.


राजस्थान के उर्जा मंत्री के शहर में बिजली का संकट, दिन-रात परेशान हो रहे लोग, सामने आईं ये शिकायतें