Jodhpur News: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा काम किया जा रहा है. जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट ओर वेस्ट के सभी पुलिस थाना क्षेत्रो के 269 हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया गया. दो हिस्ट्रीशीटर वांटेड होने के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया.


जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने बताया कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में शाम 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक हिस्ट्रीशीटरों को चेकिंग करने का अभियान चलाया गया. इसके लिए पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों की वर्तमान वस्तु स्थिति व गतिविधियों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से थाना क्षेत्र में निवारकों के लिए दिए गए. इस अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटरों की सभी गतिविधियों को चेक करने के लिए निर्देशित किया गया.


हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग के अभियान के दौरान 269 हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया गया. चेकिंग में 147 हिस्ट्रीशीटर अपने निवास स्थान पर मिले,98 हिस्ट्रीशीटर अपने निवास स्थान पर नही मिले. 21 न्यायिक हिरासत में है तथा 01 की मृत्यु हो चुकी है. 02 हिस्ट्रीशीटरों को थाने के प्रकरण में वंचित होने से गिरफ्तार किया गया है.पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हिस्ट्रीशीटर चेकिंग अभियान के तहत थानाधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्र में निवास करने वाले हिस्ट्रीशीटरों को व्यक्तिगत रूप से चेक किया गया.


चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटरों के व्यावसायिक आजीविका घर परिवार सदस्यों के बारे में तथा वर्तमान गतिविधियों की जानकारी व उन्हीं कार्य के बारे में पूछताछ की गई. जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटरों के चेकिंग के दौरान उन्हें गैर कानूनी गतिविधियों ,अवैध धंधे नहीं करने की हिदायत दी गई है। तथा पाबंद किया गया है की बीट कांस्टेबल को समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये. साथ ही हिस्ट्रीशीटर गैरकानूनी व अवैध गतिविधियों में सक्रिय होने की आशंका पर बीट कांस्टेबल को निरंतर निगरानी रखने के लिए पाबंद किया गया है.


ये भी पढ़े : Rajasthan: राजस्थान में 'वन स्टेट वन इलेक्शन' के क्या हैं मायने, इसका किस पर होगा असर?