Jodhpur News: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार अपराधी ग्रामीण पुलिस के पुलिस कर्मियों को अस्पताल में धक्का देकर भागते हुए सीसीटीवी में सामने आया है. पुलिस हिरासत से अपराधी के भागने के मामले की गंभीरता को देखते हुए जोधपुर ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक अनिल कायल ने तुरंत टीम बनाकर अपराधी की तलाश शुरू की. भागे हुए अपराधी को एक दिन बाद गिरफ्तार किया जा चुका हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी भागने में कामयाब तो हो गया. लेकिन लंबी दूरी तय नहीं कर पाया और पैदल कुछ दूरी तो तय की लेकिन थकने के कारण क्षेत्र में खाने के ढाबों के पीछे सुनसान जगह पर छुप गया था. 

हिरासत से भागा अपराधी
पुलिस तलाश के दौरान जोधपुर पुलिस के ग्रामीण पुलिस थाने बाप में एनडीपीएस की कार्रवाई में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हिरासत में लेकर उसका मेडिकल चेकअप करवाने के लिए अस्पताल ले जाया गया. उसी दौरान कैदी ने पुलिस कर्मचारी को धक्का मार कर गिरा दिया और खुद वहां से भाग गया. अस्पताल से भागने के दौरान पुलिस के कॉन्स्टेबल पीछे भागे लेकिन अपराधी की रफ्तार बहुत तेज थी. पुलिस पीछे रह गई और अपराधी नौ दो ग्यारह हो गया. जहां से अपराधी भागा था उससे फिर में लगे सीसीटीवी में अपराधी के भागने की घटना कैद हो गई. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आया है.

दक्षता पर सवाल 
इस घटना से कहीं ना कहीं पुलिस कर्मचारियों की सारी दक्षता पर भी सवाल उठते नजर आ रहे हैं. क्योंकि पुलिस महकमे में भर्ती जिस दक्षता को लेकर की जाती है. वो दक्षता उस समय फेल साबित हुई जब पंजाब निवासी एनडीपीएस का गिरफ्तार आरोपी 28 वर्षीय गुरजीत सिंह मेडिकल करवाने के लिए एसआई धनराम और दो कांस्टेबल अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान पुलिस अपनी कागजी कार्रवाई कर रही थी. उसी दौरान आरोपी ने मौका देखकर कॉन्स्टेबल से धक्का देकर हाथ छुड़ावाया और मौके से भाग गया. आरोपी इतनी तेजी से भागा कि पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई. आरोपी सीधा नेशनल हाईवे के पास पहुंच गया. लेकिन आरोपी ज्यादा दूरी तैयार नहीं कर पाया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया.


ये भी पढ़ें-


Indore Corona Update: लगातार कोरोना के तीसरे लहर की ओर बढ़ रहा है इंदौर, डीएम ने लोगों को किया आगाह


Ajmer News: अजमेर में आंखों के सामने से दो फर्जी पुलिसकर्मी ने गायब कर दिए शख्स के लाखों रुपये, ऐसे चला पता