Rajasthan News: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था व ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने वालों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. लोको रोड पर सरकारी मोटरसाइकिल पर यातायात पुलिस के एएसआई अमित मीणा ने बिना हेलमेट मोपेड पर चल रही एक युवती को रोका और हाथ पकड़कर मोपेड की चाबी निकाल ली. इतना ही नहीं महिला ने यह भी आरोप लागये है कि एएसआई ने 4-5 हजार रुपए भी मांगे. 


युवती के इंकार करने पर मामला बढ़ने लगा तो आसपास के लोग जमा हो गए. फिर रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो एएसआई युवती की मोपेड को टक्कर मारकर निकल गया. इतना ही नहीं तीन दिन थाने के चक्कर लगाने के बाद बुधवार को महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है .एएसआई शराब के नशे में थाने पहुंचा, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया उसे लाइन हाजिर कर उस पर विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है.


सरदारपुरा निवासी निकिता जैन ने बताया कि रातानाडा में उसका ब्यूटी पार्लर है. 15 जुलाई की रात 9:00 बजे मोपेड पर घर के लिए रवाना हुई थी. उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था ,लोको रोड पर सरकारी बाइक पर सवार होकर एएसआई पुलिस की वर्दी में आया. उसने युवती को रोकने के लिए आवाज लगाई, कुछ आगे जाकर उसने बाइक आगे लगाकर युवती को रोक दिया. युवती का आरोप है कि एएसआई ने हेलमेट ना पहने होने पर ₹5000 मांगे न देने पर मोपेड की चाबी मांगी उसने चाबी नहीं दी तो एएसआई ने हाथ पड़कर दूर हटाया.


चाबी निकालने लगा इस बीच आसपास के लोग वहां आ गए. युवती ने अपने घर वालो को फोन कर जानकारी दी उन्होंने पुलिस को सूचित किया. रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो एएसआई आवेश में आ गया युवती की मोपेड को टक्कर मारकर मौके से रवाना हो गया. युवती ने एएसआई के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.


रातानाडा पुलिस थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि युवती की तरफ से एएसआई अमित मीणा के खिलाफ रुपए मांगना, मोपेड के टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है.उसको दर्ज कर इसकी जांच उपनिरीक्षक भंवर सिंह को सौंप गई है. युवती की शिकायत पर जांच करने के लिए पुलिस ने एएसआई अमित मीणा को रातानाडा थाने बुलाया. एएसआई थाने पहुंचा लेकिन उस समय शराब के नशे में था. पुलिस ने उसकी जांच करवाई तो 179 एमएल शराब पीने की पुष्टि हुई. जिस पर एएसआई अमित मीणा को लाइन हाजिर कर विभाग की जांच के आदेश दिए गए.


ये भी पढ़े : Rajasthan: अनुदान के लिए फर्जीवाड़ा करने वाली 12 गोशालाओं पर एक्शन, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला