क्योंकि रेलवे की पटरियों पर ट्रेन की जगह तेज रफ्तार जेसीबी सरपट दौड़ती नजर आ रही है. पहली नजर में आपको ऐसा लगेगा कि यह कोई सरफिरा है या शराबी है जो ऐसी हरकत कर रहा है. एक सवाल यह भी आपके जेहन में आ रहा होगा की रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी नदारद है और कोई इस जेसीबी को रोक नहीं रहा है. जानिए आखिर क्या माजरा है इस वायरल वीडियो का.
जेसीबी पटरियों पर दौड़ती रही
रेलवे की पटरियों पर सरपट दौड़ती जेसीबी का वीडियो देख सकते है. यह वीडियो जोधपुर के लूणी जंक्शन का है. वाइरल वीडियो में पटरियों पर दौड़ती जेसीबी को देख लोग चोंक गए. काफी देर तक जेसीबी पटरियों पर दौड़ती रही. फिर आगे जाकर लाइनों से नीचे उतर गई. बताया जा रहा है कि रेलवे के जंक्शन पर जेसीबी को रेलवे ट्रैक का लेवल करने के लिए ब्लॉक लेकर लाइन बदलने के काम के लिए जेसीबी को लगाया गया था. इस लिए जेसीबी को लाइनों (रेलवे ट्रेक) में जाने की अनुमति दी गई थी.
जेसीबी की सहायता से दूरस्थ किया जा रहा है
जोधपुर के लूणी रेलवे जंक्शन पर ब्लॉक लेकर लाइन बदलने के काम के लिए जेसीबी को लगाया गया था. जिस समय रेल ट्रैक को बदला जाए उस दौरान रेलवे लाइन एक दूसरे से जुड़े नही इस काम के लिए जेसीबी को लगाया गया है. जेसीबी की सहायता से दूरस्थ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कोर्ट के आदेश नहीं माने तो पीडब्लूडी एक्सईएन के आफिस में लगाया ताला, 29 साल बाद अदालत से मिला न्याय