IAF Agniveer Recruitment 2022: जोधपुर भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु सेना भर्ती प्रथम चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून से शुरू चुका है. इच्छुक अविवाहित पुरुष उम्मीदवार भर्ती से संबधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.


5 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
वायु सेना की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी अग्निवीर की भर्ती के लिए लास्ट डेट 5 जुलाई 2022 है. इस दिन शाम पांच बजे तक भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


ये होंगे आवेदन के पात्र
भर्ती के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार 29  दिसबंर 1999 से लेकर 29 जून 2005 (दोनों दिनांक सहित) तक जन्मे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे. 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, फिजिकल और अंग्रेजी विषय के साथ और आर्ट्स और कॉर्मर्स में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 (ढाई सौ रुपए)  रुपए की फीस जमा करवानी होगी.


ये भी पढ़ें


JEE Mains 2022 Registration: जेईई-मेन 2022 सेकेंड अटेम्प्ट के लिए 30 जून तक कर सकते हैं अप्लाई, इस दिन आ सकता है फर्स्ट अटेम्प्ट का रिजल्ट


School Education Index: राजस्थान के सीकर ने देशभर में स्कूल एजुकेशन इंडेक्स में किया टॉप, लिस्ट में ये जिले भी शामिल