Jodhpur Accident: राजस्थान के जोधपुर से रोड एक्सीडेंट की दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. जोधपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर, मथानिया इलाके में एक ट्रक और बस के टकराने से भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों के मौत की खबर है. वहीं, 24 से ज्यादा लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ ट्रक फलौदी से आ रहा था और प्राइवेट यात्री बस जोधपुर से लोहावट की ओर जा रही थी. मथानिया थाना क्षेत्र में हाईवे पर दोनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से यह भयंकर हादसा हुआ.
घायलों को जोधपुर किया गया रेफर
फिलहाल, हादसे का शिकार हुए लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ियों में भरकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल लोगों को डॉक्टर्स ने जोधपुर रेफर कर दिया है.
बस के कैबिन में बुरी तरह फंसे लोग
ग्राउंड जीरो से मिली रिपोर्ट के अनुसार, मथानिया बाईपास पर शुक्रवार दोपहर के बाद एक निजी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में करीब 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं चार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं हादसा इतना दर्दनाक था कि लोग बस के कैबिन में बुरी तरह से फंस गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सवारियों से भरी बस जोधपुर से मथानिया रोड पर जा रही थी. तभी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हाईवे पर लोगों ने गाड़ियां रोकीं और लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. बस के कैबिन में फंसे लोग खिड़की की तरफ आ गए. उन्हें बुश्किल निकाला गया.
घायलों को पिकअप में भरकर पहुंचाया गया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने पिकअप में घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. वहीं खून से लथपथ घायल सड़क पर ही बैठ गए और दर्द से तड़पते रहे. सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल रवाना किया. आरंभिक इलाज के बाद घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में रिलैक्स दिखे CM अशोक गहलोत, फतहसागर झील के किनारे मुंबइया बाजार में ली चाय की चुस्की