Jodhpur: बिना टिकट रेल यात्रियों से हुई 1.22 करोड़ रुपये की वसूली, पकड़े गए 26 हजार बेटिकट यात्री
Jodhpur News: जोधपुर मंडल ने बिना टिकट चेकिंग से अर्जित आय के मामले में नया कीर्तिमान बनाया है. बिना टिकट यात्रियों से एक करोड़ 22 लाख रुपए का राजस्व वसूल किया गया है.
![Jodhpur: बिना टिकट रेल यात्रियों से हुई 1.22 करोड़ रुपये की वसूली, पकड़े गए 26 हजार बेटिकट यात्री Rajasthan Jodhpur Rs 1.22 crore recovered from railway passengers without ticket, 26 thousand ticketless passengers caught in a month ann Jodhpur: बिना टिकट रेल यात्रियों से हुई 1.22 करोड़ रुपये की वसूली, पकड़े गए 26 हजार बेटिकट यात्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/c8f6d3297981c87805914f2021739099_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Railway Passengers Without Ticket: बिना टिकट रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों की अब खैर नही. रेल में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर विभाग कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूलेगा. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने बिना टिकट चेकिंग से अर्जित आय के मामले में नया कीर्तिमान बनाया है. बिना टिकट यात्रियों से एक करोड़ 22 लाख रुपए का राजस्व वसूल किया गया है. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय (Geetika Pandey) ने बताया कि मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक ही माह में 26 हजार बिना टिकट यात्रियों से एक करोड़ 22 लाख रुपए का रेल राजस्व वसूल किया है. उन्होंने बताया कि मई माह में वसूला गया राजस्व जोधपुर मंडल के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है.
जारी रहेगा अभियान
गीतिका पांडेय ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से यात्रियों को उचित टिकट पर यात्रा करने के प्रति जागरूक किया जाता है इसके बावजूद लापरवाही बरतने पर टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा नियमानुसार चार्ज किया जाता है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के अनुसार मंडल पर बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में टिकट जांच अभियान जारी रखा जाएगा.
पकड़े गए बिना टिकट यात्री
जोधपुर मंडल पर मई माह के दौरान 23 हजार 128 बिना टिकट यात्री पकड़े गए हैं जिनसे 52 लाख 995 रुपए किराया और 58 लाख 61 हजार रुपए जुर्माना सहित एक करोड़ 10 लाख 63 हजार रुपए वसूल किए गए.
गदंगी फैलाते पकड़े गए 538 यात्री
रेल परिसर और ट्रेन में गंदगी फैलाते पाए जाने पर 538 यात्रियों से 65 हजार 100 रुपये, यात्रा के दौरान धूम्रपान करने वाले 77 यात्रियों से 15 हजार 100 रुपये, निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेकर यात्रा करने पर 24 यात्रियों से 4 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इसी तरह निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा करते पाए जाने वाले 2 हजार 42 यात्रियों से 10 लाख 40 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
ये भी पढ़ें:
Watch: 120 फीट की गहरे कुएं के मलबे में फंस गया था युवक, सेना की मदद से निकाला गया सही सलामत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)