एक्सप्लोरर
Advertisement
Jodhpur News: जोधपुर की बेटी ने स्केटिंग के साथ बनाया हूलालूप रोटेशन रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
जोधपुरी की नन्ही सी बेटी प्रीशा नेगी ने एक मिनट में स्केटिंग के साथ सबसे ज्यादा हूलालूप रोटेशन रिकॉर्ड बनाया है. इसी के साथ प्रीशा का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.
Jodhpur News: जोधपुर की प्रीशा नेगी (Prisha Negi) ने शहर का नाम रौशन कर दिया है. दरअसल गुरुवार 3 मार्च, 2022 को चौपासनी रोड स्थित होटल निराली ढाणी में आयोजित कार्यक्रम में एक मिनट में इन-लाइन स्केटिंग के साथ हूलालूप रोटेशन का रिकॉर्ड बनाया. इसी के साथ प्रीशा का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Records) में दर्ज हो गया है. प्रीशा ने एक मिनट में इन-लाइन स्केटिंग के साथ हूलाहूप पर 140 से अधिक रोटेशन सफलतापूर्वक पूरे किए.
डॉ. प्रीति मालपानी और सुशील नेगी की बेटी प्रीशा का जोधपुर में ननिहाल है. प्रीशा के नाना रामप्रकाश मालपानी एक व्यापारी हैं और दादा सोहनसिंह नेगी सेना से रिटायर्ड कमांडेंट ऑफिसर हैं. वहीं प्रीशा के पिता सुशील नेगी जयपुर में आईसीआईसीआई हाउसिंग फाइनेंस राजस्थान में जोनल हैड हैं.
प्रीशा ने ढाई साल की उम्र में पहली बार हूलालूप शुरू किया था
प्रीशा ने ढाई साल की उम्र में पहली बार हूलालूप शुरू किया और 2 साल 8 महीने की उम्र में उसने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया. उस समय के जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रीशा को पुरस्कार दिया था. प्रीशा कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और रैंक हासिल की है.
प्रीशा ने अक्टूबर में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया था
प्रीशा के नाना रामप्रकाश मालपानी ने बताया कि प्रीशा ने अक्टूबर में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी आवेदन कर लिया है. उसके लिए जल्द ही कोशिश की जाएगी. प्रीशा को नृत्य, अभिनय, भाषण, शो एंड टेल, ओलंपियाड परीक्षा, जिम्नास्टिक, रेसिटेशन में भाग लेना पसंद है. प्रीशा का सपना भारत के लिए ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
झारखंड
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion