Jodhpur News: गणेश चतुर्थी के पर्व की तैयारियां पूरे देश में शुरू हो चुकी हैं. बाजार में जमकर गणेश भगवान की मूर्तियां बिक रही हैं. अच्छी और सुंदर और ईको फ्रेंडली मूर्तियों की इस समय काफी डिमांड है, भले ही वह महंगी क्यों न हों.  महंगाई के इस दौर में भी भगवान गणेश की मूर्तियां हाथों-हाथ बिक रही हैं. बता दें कि गणेश चतुर्थी पर लोग बाजार से मूर्ती खरीदकर ले जाते हैं और अपने घरों में उसकी स्थापना कर पूजा अर्चना करते हैं. भारी डिमांड के चलते मूर्तिकार भी हजारों की तादाद में मूर्तियां बना रहे हैं. मूर्तिकार ईको फ्रेंडली मिट्टी से बनी गणेश की प्रतिमा को  खूबसूरत रंगों से तैयार कर रहे हैं. 


मूर्तिकार को अमेरिका से मिला ईको फ्रेंडली मूर्ति बनाने का ऑर्डर


एक रोचक बात ये भी है कि सात समंदर पार अमेरिका के कैलिफोर्निया में गणेश चतुर्थी मनाने की तैयारी जोरों से चल री हैं. जोधपुर के  जाने-माने मूर्तिकार शंकर ने एक ईको फ्रंडली गणेश प्रतिमा तैयार की है जिसे इस बार कैलिफोर्निया भेजा जाना है. कैलिफोर्निया में रहने वाले प्रवासी भारतीय इस बार भारत की मिट्टी से बनी मूर्ति का पूजन करेंगे. शंकर का कहना है कि यह मूर्ति अमेरिका में रहने वाले जोधपुर निवासी बंशीलाल बोहरा की इच्छा के अनुरूप तैयार की गी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने परिवार के साथ मिलकर कड़ी मेहनत कर इस मूर्ति को तैयार किया है.


इस बार भारत की मिट्टी से बनी मूर्ति की पूजा करेंगे प्रवासी अमेरिकी


गौरतलब है कि 31 अगस्त को पूरे देश में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी, लिहाजा मूर्तिकार शंकर और उसका परिवार गणेश प्रतिमाएं तैयार करने में जुटा हुआ है.  शकर ने बताया कि इस बार उन्हें भगवान गणेश की एक विशाल ईको फ्रेंडली प्रतिमा बनाने का ऑर्डर मिला है, ये ऑर्डर समाजसेवी बंशीलाल बोहना ने दिया है जो अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने कहा कि मूर्ति तैयार हो चुकी है जिसे जल्द ही समाजसेवी बंशीलाल के सुपुर्द किया जाएगा. शंकर ने कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे भारतीय के दिल में अपने तिरंगे और अपनी मिट्टी को लेकर सम्मान की भावना देखकर गर्व महसूस होता है. वहीं गणेश की इस प्रतिमा को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों के जज्बातों को ध्यान में रखकर मूर्ति के पीछे चक्र को तिरंगा बनाया गया है जो कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारत की शान बढ़ाएगा.


यह भी पढ़ें:


Kota News: डांटने से नाराज नशेड़ी ने किया दो बच्चों का अपहरण, पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस


Rajasthan News: थाने के बाहर खुद को आग लगाने वाले शख्स की मौत, लिव-इन पार्टनर ने रेप का लगाया था आरोप