Swachhata Hi Seva In Jodhpur: सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के पुनीत रस्तोगी, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के नेतृत्व में भारत सरकार के 'स्वच्छता ही सेवा' 2023 अभियान के तहत फ्रंटियर मुख्यालय ,जोधपुर का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मंडोर गार्डन में सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें राजस्थान मुख्यालय जोधपुर के सभी अधिकारी और जवान हिस्सा लिया. इस अवसर पर टीका राम मीणा, उप महानिरीक्षक, प्रधान स्टाफ अधिकारी, अधिकारियों और जवानों ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
बता दे कि 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक "स्वच्छता ही सेवा"-2023 पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत बड़े स्तर पर राजस्थान सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर ,जोधपुर के अधीन श्रीगंगानगर, अनुपगढ, बीकानेर और जैसलमेर जिलों में स्थित वाहिनी एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों द्वारा भी अपने जिम्मेदारी के इलाको में ऐतिहासिक स्थलों, बस स्टैंडों, अस्पतालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
स्वच्छता शपथ आदि कार्यक्रम शामिल हैं
‘स्वच्छता ही सेवा’-2023 का मूल विषय कचरा मुक्त भारत है. सीमा सुरक्षा बल द्वारा सफाई गतिविधियों में महत्वपूर्ण स्थानो से कचरा हटाना, पुराने कचरे को साफ करना, कूड़ेदान सार्वजनिक शौचालय, कचरा स्थल, वृक्षारोपण अभियान और स्वच्छता शपथ आदि कार्यक्रम शामिल हैं.
मंडोर गार्डन में सफाई अभियान चलाया
आईआईटी जोधपुर ने भी रविवार (1 अक्टूबर) की सुबह ऐतिहासिक धरोहर स्थल मंडोर गार्डन में सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में छात्रों और कर्मचारियों सहित संस्थान के लगभग 200 सदस्यों ने भाग लिया. इस अभियान का उद्देश्य स्वयंसेवक व श्रमदान के प्रति स्वच्छता गतिविधियों की भावना को आत्मसात करना है. प्रोफेसर शांतनु चौधुरी निदेशक आईआईटी जोधपुर ने भी इस अभियान में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ और कचरा मुक्त भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत संस्थान ने आज एक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अभियान का समन्वय आईआईटी जोधपुर से स्वच्छ भारत अभियान की नोडल अधिकारी प्रोफेसर मीनू छाबड़ा ने किया.