Ravi Bishnoi: जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नोई को टीम में मिली 56 नंबर की जर्सी, जानें क्या है कनेक्शन
Jodhpur News: भारतीय क्रिकेट टीम में जोधपुर के रवि बिश्नोई का सलेक्शन वेस्टइंडीड के खिलाफ हुआ है. रवि बिश्नोई को टीम इंडिया में 56 नंबर की जर्सी मिली है. इसके साथ उनका विशेष कनेक्शन है.
![Ravi Bishnoi: जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नोई को टीम में मिली 56 नंबर की जर्सी, जानें क्या है कनेक्शन Rajasthan Jodhpur Team India Cricketer Ravi Bishnoi jersey number 56 Connection ANN Ravi Bishnoi: जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नोई को टीम में मिली 56 नंबर की जर्सी, जानें क्या है कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/22306bdf94afc225f16880fe5829db6d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम में जोधपुर के रवि बिश्नोई का सिलेक्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए हुआ है. रवि बिश्नोई को टीम इंडिया की जर्सी मिल गई है. एक बार फिर रवि बिश्नोई चर्चा में आ गए हैं क्योंकि उनकी जर्सी पर लिखे 56 नंबर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
कैसा है करियर
रवि बिश्नोई के जर्सी पर 56 नंबर लिखने के पीछे क्या है वह हम आपको बताते हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की गई हैं. रवि बिश्नोई लेग स्पिनर में फिरकी बॉल डाल क्रीज पर खड़े बैटसमैन को चकमा देने में माहिर हैं. इसी के चलते आईपीएल के दौरान पंजाब में अच्छा प्रदर्शन किया था. रवि बिश्नोई ने अपनी कामयाबी को लेकर अपने माता-पिता व परिवार के सदस्यों सहित अपने कोच प्रदूत सिंह व शाहरुख को श्रेय दिया था. वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम में लेग स्पिनर के रूप में जाएंगे. इससे पहले रवि बिश्नोई को आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने चार करोड रुपए में खरीदा था.
क्या है कनेक्शन
रवि के पिता मांगीलाल एक शिक्षक हैं और बेटे की इस कामयाबी के बाद बहुत खुश है. अब रवि बिश्नोई की पहचान से अब पिता की पहचान होने से बहुत खुश हैं. रवि की जर्सी पर 56 नंबर लिखा है. इस नंबर से इमोशनल कनेक्शन है. रवि बिश्नोई ने अपने जर्सी पर 56 नंबर इसलिए लिखा है क्योंकि रवि का जन्मदिन पांच दिसंबर को आता है. वहीं रवि के पिता मांगीलाल विश्नोई का जन्मदिन छह जून को आता है. इसलिए रवि ने अपनी जर्सी पर 56 नंबर लिखा है. वहीं रवि बिश्नोई की जर्सी पर RM VISHNOI लिखा है. इसका मतलब R रवि और M मांगीलाल जो रवि के पिता है. दोनों को मिलाकर जर्सी का नाम पूरा होता है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: कहां से आ रहे हैं भारी मात्रा में मोर के पंख, हर जगह फल-फूल रहा है कारोबार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)