Jodhpur Vaccination: होली से पहले देश भर में आज से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. इस वजह से टीकाकरण केंद्रों पर काफी भीड़ नजर आ रही है. गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाते हुए अब इसमें बच्चों को भी शामिल किया गया है. वहीं आज से राजस्थान के जोधपुर में भी 12 से 14 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू हो गया है.
बच्चे निर्धारित स्थलों पर वैक्सीन लगवा सकते हैं
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि वर्ष 2010 तक जन्मे 12 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चे निर्धारित स्थलों पर वैक्सीन लगवा सकते हैं. वहीं 12 से ज्यादा उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अभिभावक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज के मध्य 28 दिन के अंतराल रखा जाएगा. इस आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना संक्रमण सेे बचाव के लिए को-र्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जिले भर में कुल 24 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं, वही वैक्सीनेशन करवाने के बाद बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं , साथ ही उन्होंने अपने हम उम्र के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.
बच्चों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बच्चों को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीन की मांग काफी समय से चल रही थी. वहीं आज जैसे ही वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई तो केंद्रों पर अपने परिजनों के साथ पहुंचे बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. गौरतलब है कि बच्चों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. वहीं बच्चों के लिए चॉकलेट भी दी जा रही है. छोटे बच्चे वैक्सीन लगाकर अपने आप को सुरक्षित मान रहे हैं.
ये भी पढ़े