Jodhpur Crime News: जोधपुर में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प की बड़ी वजह आई सामने, अबतक 5 आरोपी गिरफ्तार
Crime News: जोधपुर शहर के आखलिया चौराहे के पास बीती रात उत्पात मचाने के पीछे व्हॉट्सऐप का एक संदेश बड़ी वजह रही. व्हॉट्सऐप संदेश को पढ़ने के बाद ही युवकों ने उत्पात मचाया था.
Rajasthan News: जोधपुर (Jodhpur) शहर के आखलिया चौराहे के पास बीती रात उत्पात मचाने के पीछे व्हॉट्सऐप (WhatsApp) का एक मैसेज बड़ी वजह रही. इस दौरान तलवारें लहराने, निकालने, पथराव और पेट्रोल (Petrol) से भरी बोतलें फेंककर उत्पात मचाया गया. व्हॉट्सऐप मैसेज को पढ़ने के बाद ही युवकों ने उत्पात मचाया था. प्रतापनगर सदर थाना पुलिस (Police) ने रविवार को पांच युवकों को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी सहित कुछ अन्य युवकों की तलाश की जा रही है. मुख्य आरोपी के सोशल मीडिया (Social Media) में मैसेज वायरल करने के बाद उत्पात मचाया गया था.
क्या है शिकायत
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) प्रेम धणदे और थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि प्रकरण में बापू कॉलोनी निवासी ऑटो चालक संजय खान पुत्र कालू खान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया. जिसमें गैर कानूनी जन समूह एकत्रित होने, धार्मिक भावनाएं भड़काने व तोड़-फोड़, मानव जीवन संकट में डालने का मामला दर्ज हुआ है. सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) प्रेम धणदे के नेतृत्व में पुलिस ने आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मौके पर मौजूद लोगों से पहचान के बाद नामजद किया गया.
किसे किया गया गिरफ्तार
उप निरीक्षक रामभरोसी, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल महेन्द्र चौधरी, संतराम और राजू ने तलाश ली. जिसके बाद मसूरिया के श्रमिकपुरा में ब्राह्मणी माता मंदिर के पास निवासी हनुमान (23) पुत्र हरनारायण माहेश्वरी, मसूरिया की भील बस्ती निवासी रामचन्द्र भील पुत्र जीतू (23), संतोषपुरा में बंजारा कॉलोनी निवासी गणपत बंजारा के पुत्र अनिल, कुम्हारों की बगेची निवासी चंपालाल चांदोरा पुत्र रोहित (25), संतोषपुरा निवासी नरेन्द्र सिंह राठौड़ पुत्र कुणाल सिंह (20) को गिरफ्तार किया गया. सूरसागर निवासी एक युवक मुख्य आरोपी है. वहीं, इसमें शामिल अन्य आरोपी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं.
क्या बोली पुलिस
पुलिस का कहना है कि शनिवार शाम सिनेमा हॉल के पास दो पक्षों में आपसी तकरार के बाद झगड़ा हो गया था. रात आठ बजे एक बार फिर उनमें विवाद व मारपीट हुई थी. तब सूरसागर निवासी मुख्य आरोपी ने व्हॉट्सऐप ग्रुप में सिनेमा हॉल के पास झगड़ा और मारपीट करने और मौके पर पहुंचने का मैसेज भेजा था. जिसे पढ़कर आरोपी युवक रात 11 बजे नकाब पहनकर वहां आए थे और तलवारें लहराकर दहशत फैलाई थी. टायर जलाकर रास्ता रोका था, साथ ही पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकी थी. धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले नारे लगाए थे. तलवारों से तीन ऑटो रिक्शा के कांच फोड़े थे. व्हॉट्सऐप पर मैसेज वायरल करने का आरोपी पूर्व में भी धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पकड़ा जा चुका है.
क्या बोले क्षेत्रवासी
क्षेत्रवासियों ने नई सड़क भाखरी निवासी एक युवक पर उत्पातियों में शामिल होने का आरोप लगाया. वह युवक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. सरदारपुरा सी रोड पर मोबाइल व्यवसायी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. जो जमानत पर जेल से बाहर है उसकी भूमिका की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-