Weather Update: पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के बाद पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है जो कि अब तीन दिन तक और रहेगा. ऐसा मौसम विभाग ने पूर्व में अंदेशा जताया था. पूरे प्रदेश सहित मारवाड़ में कई जगह पर बारिश हुई. उसके बाद सर्दी लगातार कहर बरपा रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं साथ ही ठंडी हवाओं में कंपकंपी छूट रही है. खून जमा देने वाली सर्दी इन दिनों मारवाड़ में देखी जा रही है. कड़ाके की ठंड में आम जनजीवन और कामकाज की भी दिनचर्या पूरी प्रभावित हो चुकी है.
जारी रहेगी कंपकंपी वाली ठंड
मौसम विभाग ने आगामी आठ जनवरी तक मौसम के यथावत रहने की संभावना जताई है. नौ के बाद मौसम साफ होना शुरू होगा. इसके बाद शीतलहर चल सकती है. देश के उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फबारी और प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बादल बारिश का मौसम बना हुआ है. गत दस दिनों से प्रदेश में कड़ाकें की ठंड पडने लगी है. बारिश से एक तरफ अन्नदाता के चेहरे खिले हुए हैं तो दूसरी तरफ शहरी लोगों की दिनचर्या में काफी परिवर्तन देखने को मिला है. जोधपुर शहर में आज भी बादल छाए हुए हैं. साथ ही शीतल बयार ने कंपकंपी को बढ़ा दिया है.
राहत मिलने के आसार
कोविड संक्रमण बढने से राज्य सरकार ने आठवीं तक बच्चों के स्कूलों को आगामी आदेश 17 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है. नौनिहालों को भरी सर्दी में स्कूल जाने से बचना पड़ गया है. स्कूलों का शीतकालीन अवकाश भी दो जनवरी को खत्म हुआ था. दो दिन स्कूल जाने के बाद अब फिर से अवकाश हो गया है, हालांकि ऑनलाइन क्लासेज जारी है. प्रदेश में अब भी आठ जनवरी तक मावठ के आसार बने हुए हैं. एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. आगामी सप्ताह में सर्दी से राहत मिलने के आसार नजर आने लगेंगे.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Night Curfew: राजस्थान में नाइट कर्फ्यू का एलान, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी