Rajasthan weather: पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरी भारत में ठंड का सितम जारी है. यह आने वाले कुछ और दिनों तक जारी रहेगा. अगर आप पश्चिमी राजस्थान के रहने वाले हैं या फिर सर्दी की छुट्टियों को देखते हुए घूमने फिरने के लिए आ रहे हैं तो थोड़ा सावधानी रखे क्योंकि यहां पर सर्दी ने कहर ढा रखा है. सर्दी के चलते ठिठुरन इतनी जबर्दस्त है कि कई जगह तो फसलों पर बर्फ जम गया है. खून को जमा देने वाली ठंड का सितम कुछ दिन और जारी रहेगा.
शीतलहर का प्रकोप
पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी के बाद पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. जोधपुर में रात का न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. इन सर्द हवाओं की ठिठुरन से बचने के लिए लोग आलाव जलाकर सर्दी से बचाव की कोशिश कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी भारत से दो बार पश्चिमी विक्षोभ गुजरने से ठंड अधिक बढ़ी है. सर्दी का सितम कुछ दिन और जारी रहेगा.
तैयारियां की गईं
क्रिसमस व नए साल के आगमन के आसपास तापमान में एक बार फिर गिरावट नजर आएगी. सरकार की ओर से भी सर्दी से बचाने के लिए रैन बसेरे खोले गए हैं. रैन बसेरे में आने वाले लोगों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है.
पहला पश्चिमी विक्षोभ करीब 1 सप्ताह पहले पंजाब के ऊपर से गुजरा था जिसके असर की वजह से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हुई. इसके असर से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हुआ और ठंड बढ़ने लगी.
दूसरा पश्चिमी विक्षोभ करीब 2 दिन पहले जम्मू कश्मीर के आसपास से गुजरा. इसके असर की वजह से बर्फबारी बढ़ी और तेजी से उत्तरी हवाएं राजस्थान की तरफ बढ़ने लगीं जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. अब तीसरा पश्चिमी विक्षोभ 23 दिसंबर के आसपास पंजाब और जम्मू कश्मीर के आसपास से गुजरेगा. इसके बाद फिर से तापमान गिरेगा.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के कई जिले शीतलहर की चपेट में, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी