JOSAA Counselling 2022: देश के आईआईटी-एनआईटी समेत कुल 112 कॉलेजों की 54477 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 26 सितम्बर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. बता दें कि कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जोसा काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड के सीट आवंटन के बाद जारी की गई.
ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के अनुसार 14703 रैंक वाले छात्र और 20 प्रतिशत कोटे के कारण 23 हजार 276 रैंक वाली छात्रा को आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडिसिप्लीनरी ब्रांच का आवंटन किया गया. ये ब्रांच इस साल ही शुरू हुई है. इसी तरह एनआईटी की जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक 7 लाख 60322 एआईआर पर रही जो कि एनआईटी मिजोरम की मैकेनिकल ब्रांच होम स्टेट कोटे से आवंटित हुई. इसके साथ ही 8 लाख 80 हजार 196 रैंक पर फीमेल पूल कोटे से एनआईटी मिजोरम की इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांच होम स्टेट कोटे से आवंटित की गई.
इनिशियल सीट अलॉटमेंट इन्फोर्मशन स्लीप करनी है डाउनलोड
ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान विद्यार्थियों को सर्वप्रथम अपना इनिशियल सीट अलॉटमेंट इन्फोर्मशन स्लीप डाउनलोड करनी होगी. इसके बाज विद्यार्थियों को आगे की काउंसलिंग में जाने के लिए काउन्सलिंग विकल्प फ्रीज, फ्लॉट व स्लाइड चुनना होगा. काउन्सलिंग विकल्प चुनकर विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज,मेडिकल सर्टिफिकेट,कैंसिल चैक एवं जेईई मेन या एडवांस्ड के एडमिट कार्ड जैसे दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करनी होगी. फिर अंतिम चरण में विद्यार्थी को सीट असेपटेंस फीस जमा करनी होगी.
Bharatpur News: मानसून की आखिरी बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, फसल हुई अंकुरित
विद्यार्थी इस फीस को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं एसबीआई चालान से जमा कर सकता है, जोकि सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगिरी के लिए 35 हजार, एससी-एसटी एवं शारीरिक विकलांग के लिए 15 हजार रुपए रखी गई है. फीस जमा कराने के उपरांत जोसा वैरिफिकेशन अथॉरिटी द्वारा विद्यार्थियों के अपलोड किए गए दस्तावेजों को जांच कर उन्हें आवंटित सीट का कन्फर्मेशन दिया जाएगा. अपलोड किए गए दस्तावेजों में त्रुटि पाए जाने पर विद्यार्थियों को क्वेरी के माध्यम से सूचित किया जाएगा. स्टूडेंट्स को आयई क़्वेरी का 27 सितम्बर तक रेस्पॉन्स करना जरूरी है वरना उन्हे मिली सीट निरस्त कर दी जाएगी.
स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी प्रूफ में देनी होगा ये कागज
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जोसा काउंसलिंग में एनआईटी कॉलेजों के विकल्प भरे हैं, उन्हें स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी प्रूफ के तौर पर 12वीं बोर्ड का पास सर्टिफिकेट या मार्कशीट स्कैन कर अपलोड करनी होगी. केवल आईआईटी की कॉलेज च्वाइस भरने वाले विद्यार्थियों को स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी प्रूफ देने की आवश्यक्ता नहीं है. जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में कॉलेज का आवंटन नहीं हुआ है. उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग व सीट असेपटेंस फीस जमा करने की आवश्यक्ता नहीं हैं. उन्हें आगे की काउंसलिंग का इंतजार करना होगा.
ओपन से हुआ पहला अलॉटमेंट
जोसा काउंसलिंग के दौरान प्रथम राउण्ड के सीट आवंटन में सभी विद्यार्थियां को उनकी भरी हुई कॉलेज प्राथमिकता सूची में से कॉलेज सीट का आवंटन सर्वप्रथम ओपन रैंक के आधार पर किया गया है. ओपन से सीट नहीं मिलने की स्थिति में उनकी कैटेगिरी रैंक के आधार पर सीट का आवंटन किया गया है.
इन विद्यार्थियों को देनी होगी एप्लीकेशन के साथ अंडरटेकिंग
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जेईई मेन और एडवांस आवेदन के दौरान अपनी कैटेगिरी ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस भरी हुई है लेकिन विद्यार्थी 1 अप्रैल 2022 के बाद का प्रमाण पत्र देने के लिए सक्षम नहीं है, तो जनरल कैटेगिरी में जाने के लिए उन्हें खुद एक एप्लीकेशनमय अंडरटेकिंग लिखकर केटेगरी सर्टिफिकेट कॉलम में अपलोड करना होगा. इन विद्यार्थियों की आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी और इन्हें काउंसलिंग में आगे के राउण्ड में जनरल कैटेगिरी से सीट प्राप्त की जाएगी. इस साल अलग से इस सन्दर्भ में कोई अंडरटेकिंग का फॉर्मेट नहीं दिया गया हैं.