जयपुर: मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) पर पतंग उड़ाने वालों को यह खबर दुखी कर सकती है कि आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हवाएं नहीं चलेगी. मौसम में आए उतार-चढ़ाव की वजह से गुरुवार से शुक्रवार तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके पीछे की वजह पश्चिमी विक्षोभ है. इसके प्रभाव से 12 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र (Induced cycer) बनने की संभावना है. इसके असर से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में 12-13 जनवरी को बादल छाए रहेंगे, हालांकि, इस दौरान व्यापक स्तर पर बारिश या मावठ होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते फिर से एक बार शीतलहर का दौर शुरू हो सकता है. हालांकि पिछले दिनों से मौसम में गर्माहट है. जहां एक तरफ जयपुर में 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी है.वहीं एक बार फिर से 15 जनवरी से मौसम में बदलाव की संभावना बताई जा रही है.
14 जनवरी से मौसम में आएगा बदलाव
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 14 जनवरी से राज्य के अधिकतर भागों में एक बार पुनः उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट होने से राज्य में एक नया शीतलहर का दौर बीकानेर संभाग से शुरू होगा. 15 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में बढ़ोतरी होने से बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में शीतलहर से तीव्र शीतलहर दर्ज होने की प्रबल संभावना है. इससे लिए सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है.
पतंगबाजी पर भी पड़ेगा असर
जयपुर में मौसम साफ नहीं रहेगा तो मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) पर पतंगबाजी करने वालों पर असर पड़ेगा. हवामहल, जलमहल और रामगंज में पतंगबाजी करने वालों के मौसम साफ न होने से परेशानी हो सकती है. नाहरगढ़ और आमेर किले की तरफ मौसम साफ रहने से पतंगबाजी का अलग ही नजारा रहता है. इसबार इसपर मौसम का असर दिख सकता है.
मौसम पर निर्भर करेगा स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 12 से 15 के बाद का मौसम बदलेगा. इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर जगदीश मीणा का कहना है कि शीतलहर की वजह से ये छुट्टियां हो रही हैं. हम पूरी निगरानी रख रहे हैं कि कोई भी स्कूल न खुले. इसके लिए कोई भी शिकायत मिली तो उसपर तुरंत कार्रवाई हो रही है.किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. 14 जनवरी के बाद 15 को रविवार है और 16 को सोमवार है.उस दिन स्कूल खुलेंगे या नहीं, यह मौसम पर निर्भर रहेगा.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: उदयपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शो रूम में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक