Rajasthan University News: हर क्षेत्र में लड़कियां आगे बढ़ती जा रही है. इसका एक चौकाने वाला उदाहरण उदयपुर संभाग की सबसे बड़ी मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में सामने आया है. यहां 20 दिसंबर को दीक्षांत समारोह होने वाला है जहां राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) आएंगे और स्टूडेंट को मेडल देंगे. इसमें कितने स्टूडेंट को मेडल मिलने वाला है यह घोषित नहीं हुआ है, लेकिन इसमें यह जरूर साफ हुआ है कि 70 फीसदी से ज्यादा लड़कियों को मेडल मिलेगा.
पिछले 5 साल की बात करें तो लड़कियां अपना परचम लहरा रही है. बीते पांच साल में 384 स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी मेडल मिले, जिसमें से 294 मेडल लड़कियों को मिला. यही नहीं महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रौद्योगिक यूनिवर्सिटी में भी हर साल 60 फीसदी से ज्यादा लड़कियां ही रहती है, जो परचम लहरा रही हैं.
यह है मेडल की स्थिति
सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में वर्ष 2017 से लेकर अब तक कि स्थिति देखें तो यूनिवर्सिटी मेडल 384 स्टूडेंट्स को दिया गया है जिसमें से 294 लड़कियां हैं. वहीं 39 स्टूडेंट्स को चांसलर मेडल मिला, जिसमें 29 लड़कियां ही थीं. यही नहीं पीएचडी में भी लड़कियां ही आगे रही हैं. यहां 5 साल में पीएचडी उपाधि दी गई जिसमें भी लड़कियां आगे रही हैं. यही नहीं महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी की बात करें तो पिछले साल 38 स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक से नवाजा गया जिसमें 24 लड़कियां थीं. दोनों ही यूनिवर्सिटी के आकडों के अनुसार छात्राएं आगे रह रही हैं.
राज्यपाल आएंगे और देंगे मेडल
हर साल की तरह राज्यपाल कलराज मिश्र का दिसंबर में उदयपुर में दौरा होने वाला है. हर साल की तरफ मोहनलाल सुखाड़िया स्कूल, महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह होता है जिसमें राज्यपाल आते हैं. इसके साथ ही शिल्पग्राम मेले की 21 दिसंबर से शुरुआत है, जिसका शुभारंभ भी हर साल राज्यपाल ही करते हैं.