Kamdhenu Dairy Yojana: राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को रोजगार प्रदान करने कामधेनु डेयरी योजना (Kamdhenu Dairy Yojana) की शुरुआत की है.इसके साथ ही सरकार के द्वारा गाय के दूध बढ़ावा देने के लिए राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्रदान करने का फैसला लिया गया है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने चाहते हैं तो हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं.
जानिए कामधेनु डेयरी योजना लाभ
- सरकार की इस योजना का लाभ वो नागरिको ले सकते हैं जो पशुपालक का काम करते है.
- इस योजना के तहत राज्य के लोगों को कम दामों में अच्छी क्वालिटी का दूध मिलेगा.
- इसके अलावा महिला और बेरोजगार नागरिको को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके.
- बता दें कि अगर कोई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करता है तो उसे सिर्फ 10 प्रतिशत पैसे ही अपनी तरफ से देने होंगे. इसके अलावा सभी पैसे सरकार आपको लोन के नाम पर छूट प्रदान करेगी.
- वहीं अगर कोई व्यक्ति सही समय पर अपना लोन चूका देता है तो आपको इसमें सरकार के द्वारा छूट के साथ साथ 30 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी. जिसके माध्यम से नागरिक इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ आसानी से प्राप्त कर सके.
- कामधेनु डेयरी योजना के तहत लाभर्थी को सिर्फ 15% का खर्चा उठाना होगा, बाकि राजस्थान सरकार के द्वारा शुरु की जाने वाली डेरी के लिए 85% का लोन सरकार देगी.
Famous Food Of Chhattisgarh: ये हैं छतीसगढ़ के फेमस फूड, ट्रिप पर जा रहे हैं जरूर चखे इनका स्वाद
योजना की पात्रता
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिक के पास हरा चारा उत्पादन करने के लिए 1 एकड़ जगह होनी अनिवार्य है.
- इसके अलावा उनके पास एक देसी नसल गाय भी होनी चाहिए. जिसकी उम्र 6 साल की हो.
- उत्पादन प्रक्रिया के अनुसार गाय 10 से 12 लिटिर दूध देना चाहिए योजना के अंतर्गत किसान 25 गाय या भेस रखने की सुविधा है.
- लाभार्थी या किसान को इस फील्ड कम 2 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है.
जानिए योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान गोपालन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आप यहां से फार्म फॉर्म डाउनलोड कर ले. और उसमें पूछी गई सभी जानकारी को भरकर संबंधित कार्यालय में जमा करवा दें.
- आपको बता दें कि कामधेनु डेयरी योजना सब्सिडी के तहत कोई भी राज्य का किसान लोन सब्सिडी लिए आवेदन कर सकता है. इसके तहत किसान को 25 गाय-भैंसे पालने के लिए 3% के ब्याज पर कुल लगत का 85% दिया जा रहा है,किसान को बाकि बची राशि का 15% का स्वयं वहन करना होगा ,कामधेनु डेयरी योजना के तहत लिया गया लोन चुकाने पर 35% की सब्सिडी दी जाएगी.