Udaipur Curfew News: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) के बाद लगाया गया कर्फ्यू (Curfew) 19 दिन बाद हटा लिया गया है. 28 जून को दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर निर्मम हत्या की गई थी. 28 जून की रात से ही शहरभर में कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसे अब पूरी तरह से हटा दिया गया है. 


एक जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई थी. रथयात्रा शांतिपूर्वक निकली थी. इसके बाद कुछ मौकों पर कर्फ्यू में छह से आठ घंटे की भी ढील दी गई. इसी तरह घंटों की छूट बढ़ती गई और 10 जुलाई को जैसे ही ईद शांतिपूर्वक रही तो सिर्फ रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू रहा लेकिन अब यह पूरी तरह से हटा लिया गया है.


उदयपुर में पर्यटन का ऐसे हुआ नुकसान


उदयपुर में हर साल जुलाई में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो जाती है क्योंकि जून के आखिरी हफ्ते पर्यटक आना शुरू कर देते हैं. इस बार 28 जून के हत्याकांड की वजह से पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसल करवा दी थी. उदयपुर में पहली बार ऐसा हुआ कि जुलाई के दो वीकेंड पर पर्यटन स्थालों पर सन्नाटा रहा. अब पर्यटकों के ज्यादा आने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के बावड़ियों का निखरेगा रूप, सीएम गहलोत ने पुनरुद्धार के लिए स्वीकृत की राशि


अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने यह कहा


अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा कि उदयपुर शहर में 28 जून को धानमंडी थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड की को दृष्टिगत रखते हुए जिले कर्फ्यू लगाया गया था ताकि सांप्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था प्रभावित न हो.


उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा, सविना गोर्वधन विलास, हिरण मगरी, प्रतापनगर और सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में आमजन का आवागमन पूरी तरह से बंद किया गया और कर्फ्यू लगाया गया था, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त अनुशंषा के आधार पर वर्तमान जन जीवन सामान्य होने से उदयपुर शहर के उक्त सभी थानों में लगाए गए कर्फ्यू को हटाया जाता है.


यह भी पढ़ें- Kota News: जगदीप धनखड़ से पहले राजस्थान के इन नेताओं का नाम है इतिहास में दर्ज, संभाल चुके हैं ये संवैधानिक पद