Kanhaiya Lal Murder Case: कन्हैयालाल मर्डर केस में 6 महीने बाद चार्जशीट, बेटे यश ने की सरे बाजार फांसी देने की मांग
Rajasthan News: जून में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. बता दें उनके मर्डर का वीडियो बकायदा सोशल मीडिया पर डाला गया था. उनके बड़े बेटे ने इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है.
Udaipur Murder Case News: 28 जून 2022 का दिन कोई नहीं भूल सकता, क्योंकि इस दिन उदयपुर में कन्हैयालाल की उनके ही दुकान में घुसकर गला काटकर हत्या की गई थी. इसके बाद आरोपी गोस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने हत्या का लाइव वीडियो वायरल कर देशभर में दहशत का माहौल बनाया था. इस मामले में जांच कर रही एनआईए (NIA) ने जयपुर (Jaipur) विशेष एनआईए कोर्ट में 177 दिन बाद चार्जशीट पेश की है. इस मामले में कन्हैयालाल के बड़े बेटे, जो नगर विकास प्रन्यास में सहायक क्लर्क की पद पर लगे हुए हैं, उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में लापरवाही की का आरोप लगाया है.
जानिए क्या कहा यश तेली ने?
यश तेली ने मीडिया ने बातचीत करते हुए कहा, "आज भी 28 जून का दिन याद आता है तो नींद उड़ जाती है. पिता की इस तरफ से आतंकियों ने हत्या की थी. आतंकवाद इसी तरह विदेशों से फंडिंग प्राप्त कर देश में आए दिन वारदातों को अंजाम देते हैं. यह भी सुना है कि इन्हें 500 करोड़ रुपए से ज्यादा मिलते हैं, जिससे देश में दहशत का माहौल पैदा करते हैं." उन्होंने कहा, "इन्हें रोकना जरूरी है, एक मिसाल कायम करना जरूरी है, ताकि दोबारा ऐसा कोई करे तो सोचे कि उसका क्य हश्र होगा." उन्होंने कहा कि इन्हें जल्द फांसी होनी चाहिए. यश तेली ने कहा कि इन्हें सरे बाजार फांसी होनी चाहिए, ताकि इन आतंकियों को एक मैसेज जाए.
इतनी देरी क्यों कर रही सरकार?
यश ने आगे बताया कि घटना के बाद सभी ने आश्वाशन दिया था कि 3 माह के अंदर चालान पेश होगा और फास्ट ट्रैक से 6 माह में फैसला सामने आ जाएगा, लेकिन चालान ही 6 माह में पेश हुए है. समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इतनी देरी क्यों? सब कुछ तो साफ है. ऐसे आरोपियों को लगता है कि कानून का सहारा लेकर बाहर आ जाएंगे, लेकिन जल्द से जल्द इन्हें फांसी पर लटकाकर मैसेज देना चाहिए.