Rajasthan News: उदयपुर में मंगलवार को दो लोगों द्वारा धारदार हथियार से एक आदमी की हत्या कर दी गई है. कन्हैयालाल का बुधवार को उदयपुर के अशोक नगर श्मशान घाट में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. जबकि इस हत्याकांड के बाद से शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है. अंतिम संस्कार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. हालांकि, अंतिम संस्कार का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया.


कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा सेक्टर 14 स्थित उनके आवास से शुरू हुई जो अशोक नगर श्मशान घाट पहुंची. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. बड़ी संख्या में लोग मोटरसाइकिल और कार से श्मशान घाट पहुंचे. इनमें से कुछ ने आरोपियों को मौत की सजा की मांग करते हुए नारे लगाये.


अंतिम संस्कार में शामिल कुछ लोगों के हाथ में भगवा झंडे भी थे. चिता को अग्नि के हवाले करते ही लोगों ने ‘‘कन्हैया लाल अमर रहे’’ और अन्य नारे लगाये. कन्हैया के रिश्तेदार श्मशान घाट पर रोते-बिलखते नजर आए. मुखाग्नि देने के बाद लोगों के एक समूह ने कन्हैया लाल के समर्थन में नारेबाजी भी की है. गौरतलब है कि मंगलवार को पेशे से दर्जी कन्हैयाल लाल की उनके दुकान में ही दो लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. हत्यारों ने यह कहते हुए ऑनलाइन वीडियो पोस्ट किया कि उन्होंने इस्लाम का अपमान करने के लिये उनका सिर कलम किया है.


ये भी पढ़ें-


Udaipur Murder Case: डर की वजह से 6 दिन तक कन्हैया लाल ने नहीं खोली थी दुकान, 7वें दिन हो गई हत्या 


Udaipur Murder Case: बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया बोले- पहली बार देखी ऐसी घटना, सरकार से हुई चूक