Rajasthan Karauli News: राजस्थान के करौली मे गुरुवार को उस समय शहर मे हड़कंप मच गया जब दो पक्षों में आपस मे झगड़ा हो गया. इस झगड़े मे एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है. वहीं झगडे की सूचना शहर मे फैलते ही शहर मे दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे और शहर में भगदड़ मचने लगी. 


इस घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने मोर्चा संभालते हुए शहर के दौरे पर निकले और स्थिति को काबू में लिया. बता दें कि करौली शहर के भूडारा बाजार में गुरुवार को साईड को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, इस झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये, झगड़े की सूचना मिलते ही करौली शहर में अफरा-तफरी का माहौल मच गया और दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे. इसके साथ ही स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई.


घायलों से जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने की मुलाकात


पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर ने शहर का दौरा कर आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अपनी दुकानों को वापस खोलने की अपील की. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मिले और डॉक्टरों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखते हुए अपनी दुकानों को खोलने की अपील की.


Bundi News: बूंदी के हिंडोली कृषि मंडी की बदलेगी तस्वीर, मॉर्डन टॉयलेट सहित मिलेंगी कई सुविधाएं


तीन लोगों को पुलिस ने किया राउंडअप


जिला कलेक्टर ने बताया कि झगड़े करने वाले 3 लोगों को राउंडअप कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक करौली नारायण टोगस ने बताया कि कस्बा करौली में दो पक्षो के बच्चो में आपसी कहासुनी व मारपीट होने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन व्यक्तियों को डिटेन किया गया है. आमजन से अपील है कि झूठी व भ्रामक खबरों तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, कस्बे में पूर्णतः शांति है.


Kota News: कोटा में बिजली के पोल पर केबल में लगी आग, एक के बाद एक धमाके से सहमे लोग