Rajasthan Crime News: राजस्थान के करौली में पुलिसकर्मियों को पीटे जाने का मामला सामने आया है. यहां पर आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंचे सूरौठ थानाधिकारी और शरीफ अली समेत पुलिसकर्मियों को गांव वालों ने बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की.


दरअसल, भरतपुर के नगर थाना क्षेत्र के जाटौली थून के शराब  ठेके से बदमाश 22 जनवरी की रात को सेल्समैन को बंधक बनाकर लगभग 7 लाख की शराब और 15 हजार रुपये लूटकर ले गए थे. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की  जांच की और घटना स्थल से जाने वाले सभी रास्तों पर और पेट्रोल पम्पो पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. साथ ही पुलिस ने घटना में  संदिग्ध राजेंद्र उर्फ राजकुमार से पूछताछ की तो उसे  सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव खिपकापुरा निवासी मनोज के इस लूट में शामिल होने की जानकारी मिली. 


ग्रामीणों ने पुलिस वालों को बनाया बंधक
इसके बाद  नगर पुलिस थानाधिकारी हरलाल सिंह और डीएसटी की टीम के साथ सूरौठ थानाधिकारी मनोज को गिरफ्तार करने खीपकापुरा पहुंचे. पुलिस मनोज ने को गिरफ्तार कर लेने के बाद नगर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद नगर थानाधिकारी और डीएसटी की टीम मनोज को लेकर नगर के रवाना हो गई. वहीं इसके बाद सूरौठ पुलिस ने अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए आरोपियों के आवास पर दबिश दी.  इसी दबिश के दौरान गांव के 30-35 महिला और पुरषों ने पुलिस को घेर लिया और पथराव कर दिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने सूरौठ थानाधिकारी शरीफ अली और उसके साथ अन्य पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट  कर उनकी वर्दी फाड़ दी और उनसे राइफल भी छुड़ा ली.


पुलिस वालों ने दर्ज कराया मामला
इसके बाद सोमवार देर रात जब थानाधिकारी शरीफ अली ने सीओ किशोरी लाल और अन्य उच्च अधिकारीयों को थानाधिकारी और पुलिस टीम को बंधक बनाने की सूचना दी तो जिले के 8 थानों की पुलिस और एएसपी सहित सीओ भी खीपकापुरा पहुंचे. उन्होंने थानाधिकारी शरीफ अली सहित पुलिसकर्मियों को आरोपियों से मुक्त कराया. वहीं  सूरौठ पुलिस की और 8-10 महिलाओं और 8 - 10 पुरुषों के खिलाफ पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने , उन्हें बंधक बनाने के साथ-साथ ,पुलिसकर्मियों से मारपीट और सरकारी राइफल लूटने का मामला दर्ज कराया है.


क्या कहना है पुलिस का 
करौली के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया है की आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस को  गांव वालो ने बंधक बना लिया था. यही नहीं उन लोगो नने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी भी फाड़ दी.  पुलिस ने आरोपिओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हमने 3 आरोपियों को डिटेन कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.


Rajasthan Congress Crisis: गहलोत के बेहद खास मंत्री ने मिलाया सचिन पायलट से हाथ, 11 सेकेंड की वीडियो ने बढ़ाई सियासत में हलचल