Rajasthan News: युवाओं के रोजगार की तलाश जल्द होगी पूरी, कौशल महोत्सव का आयोजन
Rajasthan News: केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के स्किल इंडिया मिशन के तहत, बूंदी में 5 और 6 जनवरी 2023 को दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
Rajasthan: रोजगार की तलाश में घूम रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कोटा संभाग (Kota Division) में अलग- अलग कम्पनियां युवाओं प्रतिभाओं को तलाश कर अपने संस्थान में रोजगार (Employment) देंगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के प्रयासों से केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) के स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) के अंतर्गत बूंदी में 5 और 6 जनवरी 2023 को दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. स्किल इंडिया मिशन तहत के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा उनको रोजगार के योग्य बनाया जाता है.
नामी कंपनियों में रोजगार से जुड़ने का मौका
केंद्रीय मंत्रालय के मार्गदर्शन में काम करने वाली नोडल एजेंसी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम जरिये आयोजित, इस कौशल महोत्सव के तहत रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा. जिसके माध्यम से युवाओं को देश की नामी कंपनियों में नौकरी और अप्रेंटिसशिप के माध्यम से जुड़ने का मौका मिलेगा. इससे पहले भी लोक सभा अध्यक्ष की पहल पर ही मार्च में कोटा में दो दिवसीय कौशल महोत्सव का सफल आयोजन किया गया था, जिसमें रिकॉर्ड 4200 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले थे.
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अनुसार कौशल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य कंपनियों और युवाओं के बीच सेतु बनकर अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. इस आयोजन के माध्यम से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम कपंनियों की अच्छे कर्मचारियों की जरूरत और युवाओं की रोजगार के बेहतर अवसर की तलाश पूरी करना है.
सर्विस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में मिलेगा रोजगार
कौशल महोत्सव में राजस्थान सहित प्रदेश के बाहर की भी मैन्यूफेक्चरिंग और सर्विस सेक्टर से जुड़ी बड़ी कंपनियां, बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मौके देंगी. दो दिवसीय आयोजन में बूंदी के साथ कोटा, झालावाड़, बारां सहित प्रदेश के दूसरी जगह के प्रतिभागी भी आवेदन कर सकेंगे. इस आयोजन में स्नातक की डिग्री पूरे कर चुके युवाओं के अलावा आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉर्स कर चुके अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे.
कौशल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को इन कंपनियों के अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम से भी जोड़ा जाएगा. कौशल महोत्सव के लिए युवाओं को गूगल स्टोर पर उपलब्ध एनएसडीसी की मोबाइल एप्लीकेशन या आनलाइन पंजीकरण करवाना होगा.
यह भी पढ़ें: Jodhpur Cylinder Blast: सीएम गहलोत ने की मुआवजे की घोषणा, कहा- 'ऐसी दुखद घटना दोबारा न हो, इसके लिए होगा काम