Sikar News: खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ के बाद बदला गया यात्रा मार्ग, अब इन रास्तों से हो रहा दर्शन
Rajasthan News: खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए यात्रा तोरण द्वार से शनि मंदिर होते हुए मेला मार्ग से चलाई जा रही है. वहीं मंदिर में वीआईपी दर्शन भी बंद कर दिया गया है.
Khatu Shyam Temple News: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा श्री खाटू श्याम की यात्रा का मार्ग भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर बदल दिया गया है. स्थानीय जानकार विकाश शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में भीड़ एक जगह इकट्ठी न हो, इसके प्रबंधन के लिए यात्रा तोरण द्वार से शनि मंदिर होते हुए मेला मार्ग से चलाई जा रही है. दर्शनार्थियों के लिए जिगजैग व्यवस्था की गई है जिससे की भीड़ ज्यादा ना हो. अब सामान्य दिनों में भी यात्रा को मेला मार्ग से ही पूरा करवाया जा रहा है. मेला मार्ग से यात्रा में समय ज्यादा लगता है. भक्तों को 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. हालांकि, पहले सामान्य दिनों में यात्रा मेन मार्केट से होकर जाने वाले रास्ते से की जाती थी.
मंदिर में बंद हुए वीआईपी दर्शन
दरअसल सोमवार 8 अगस्त को एकादशी के मासिक मेले के दौरान भगदड़ मचने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इसके बाद से खाटू श्याम में प्रशासन काफी अलर्ट नजर आ रहा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. यात्रा मार्ग में किए गए बदलाव के बारे में भी भक्तों को बता रहे हैं. भीड़ को काबू करने के लिए रास्ते में कुछ जगह पर बैरिकेडिंग की गई है. हालांकि, हादसे के बाद भी मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं दर्ज नहीं की गई है. वहीं मंदिर प्रशासन ने मंदिर में सभी तरह के वीआईपी दर्शन बंद कर दिए हैं.
अब वीकेंड में 24 घंटे होंगे दर्शन
मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार, शुक्ल पक्ष एकादशी, द्वादशी और सार्वजनिक अवकाश के मौके पर 24 घंटे दर्शन की व्यवस्था शुरू की है. मिली जानकारी के अनुसार मंदिर इन दिनों में 24 घंटे खुला रहेगा. इन दिनों में बाबा 15 मिनट भोग और केवल एक मिनट शयन करेंगे. जानकारी के अनुसार अवकाश और मासिक मेले के दौरान एक से दो लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. सामान्य दिनों में 40 से 50 हजार भक्त रोजाना खाटू श्याम का दर्शन करने जाते हैं. ज्यादातर भक्त राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और एमपी से आते हैं.