Rajasthan News: पिछले कुछ समय से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. इस बीच राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बेरवा ने भी इसकी पैरवी की. बैरवा आज जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विभाग के कार्यों को लेकर बैठक की.


दरअसल राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने एबीपी न्यूज़ की खास बातचीत करते हुए कहा, "दो बातें हैं आज देश की डिमांड है पूरे देश में उनकी छवि और उनका कद बहुत बड़ा है. एक ईमानदार मुख्यमंत्री हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर मुख्यमंत्री खुद कई बार खंडन कर चुके हैं. चौहान जी का स्टेटमेंट आया कि अगर अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं ऊपर अध्यक्ष के लिए बात तो चल रही है हमारी भी मांग है उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए. उन्होंने प्रदेश को 15 साल दिए पर देश को आगे भी बढ़ाया अब देश की बारी है देश चाहता है तो अध्यक्ष बनना चाहिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऊपर जाते हैं तो नीचे खाली होगा."


उन्होंने आगे कहा, "पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाए क्योंकि सचिन पायलट के साथ युवा व प्रदेश की जनता है. फैसला तो आलाकमान करेगा. सीएम गहलोत को खुद शामिल होकर दूसरी लाइन का सेटअप देकर जाए राजस्थान में नए संचार के साथ सरकार को लाना है सरकार फिर से बनाएंगे."


बैरवा ने कहा, "गांधी परिवार के प्रति सभी की आस्था है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी हैं. हमारी भी आस्था है हम भी चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लेकिन बीजेपी वाले लगातार हल्ला करते हैं कि परिवार वाद परिवारवाद अशोक गहलोत गांधी परिवार के सबसे वफादार व्यक्ति हैं राहुल गांधी को बनाना चाहिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बनना चाहिए."


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे सचिन पायलट के समर्थक, CM बनाने की मांग तेज


Milk Price Hike: राजस्थान में दूध हुआ फिर महंगा, पांच दिन में दूसरी बार बढ़ाए गए दाम, जानें क्या है नई दर