Rajasthan: लुटेरों की 'गच्छा गैंग' का पर्दाफाश, खुजली वाला पाउडर डालकर लोगों को बनाते थे शिकार, हड़प लेते थे रकम
Nagaur Police: गैंग के लोग बैंक में खड़े होकर ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं, जो मोटी रकम निकालने के लिए आते हैं. पुलिस टीम करीब 2 महीने तक राज्य से बाहर सक्रिय रहकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
Rajasthan Khujali Gachchha Gang: राजस्थान में इन दिनों अंतरराज्य लुटेरों की खुजली वाली गच्छा गैंग सक्रिय हो चुकी है. गैंग के गुर्गों के निशाने पर बैंकों से मोटी रकम निकालने वाले लोग रहते हैं. गैंग के लोग बैंक में ही खड़े होकर ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं. ये लोग उनके पास जाकर खुजली वाला पाउडर उन पर डाल देते हैं. उसके बाद यह गैंग उस व्यक्ति को अपना शिकार बना लेती है. नागौर पुलिस ने इस खुजली वाली गच्छा गैंग का खुलासा किया.
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि परबतसर पुलिस थाने में बैंक से रुपए निकालने वालों पर खुजली पाउडर डालकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. खुजली गैंग के एक शातिर बदमाश आर सुनील उर्फ बाबू पुत्र रामू बोया (29) निवासी थाना भदरावती जिला शिवमोगा कर्नाटक को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
ऐसे लाखों रुपये लेकर भागा
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 30 अक्टूबर को मंगलाना निवासी पीड़ित दामोदर प्रसाद पारीक ने थाना प्रवचन में एक रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया गया कि दोपहर 01:30 बजे परबतसर के पंजाब नेशनल बैंक से 2.80 लाख रुपए निकलवाए थे. बैंक से बाहर निकलकर रकम उसके साथी ने हेलमेट में रख दिए. थोड़ी दूर चलने पर उन्हें खुजली का एहसास हुआ, तो वह मेडिकल की दुकान पर टेबलेट लेने रुक गए. उन्हें पूरे शरीर में जलन के साथ तेजी से खुजली हो रही थी. दोनों टेबलेट लेकर आराम करने लगे. इतनी देर में एक लड़का, जो इन दोनों का पीछा कर रहा था, वहां आया और साथी सुभाष को शर्ट पर चीटियां चलने की बात कही. इस पर वे पास ही में लगे नल पर हाथ मुंह धोने गए. इतने में पीछे से वह लड़का रुपए का बैग लेकर भाग गया. इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर एएसपी गणेशाराम चौधरी और सीईओ रविराज सिंह के सुपरविजन में एक टीम बनाई गई.
आंध्र प्रदेश से हुई गिरफ्तारी
नागौर पुलिस के द्वारा सुपरविजन में बनी टीम ने तकनीकी जांच और सूचना इकट्ठा की गई. पुलिस टीम को जांच के दौरान ब्यावर और किशनगढ़ में इस प्रकार की घटना होने की सूचना मिली. पुलिस उन घटनाओं के आरोपियों के नाम पते मालूम कर चेन्नई पहुंची. राष्ट्रीय साइबर ऐप में उनकी फोटो अपलोड कर आवश्यक जानकारी हासिल की गई. खुजली वाली गच्छा गैंग को पकड़ने के लिए हैदराबाद, मुंबई और कर्नाटक पुलिस टीम को भेजा गया. वहां आरोपियों की तलाश की गई. करीब 2 महीने तक राज्य से बाहर पुलिस टीम सक्रिय रही और उनका पता लगाने का प्रयास जारी रखा. आखिरकार 10 जनवरी को आरोपी आर सुनील को टीम ने आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली से दस्तयाब कर नागौर लेकर पहुंची उससे पूछताछ की गई. जिसमें खुजली का पाउडर डालने की वारदात को स्वीकार किया गया.
Rajasthan Politics: सचिन पायलट के हर कदम पर बारीकी से नजर रख रही कांग्रेस, जानें क्या है वजह