Rajasthan Ajmer Sharif Urs 2022: हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) के 810वें उर्स की आवश्यक प्रबन्ध एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक सोमवार को आयोजित की गई. जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइन्स (Corona Guidelines) के अनुसार उर्स की रस्में एवं अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे. इसमें दरगाह से संबंधित संस्थाओं के जरिए कोरोना गाइडलाइन्स की पालना में कम से कम जायरीन से अजमेर आने की अपील की जा रही है. सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन्स के अनुसार विभिन्न विभाग अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे. इस क्रम में कायड़ विश्रामस्थली सहित शहर में भी आवश्यक व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों को गाइडलाइन्स के अनुसार तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. 


दिशा निर्देशों का किया जाएगा पालन 
दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ आदिल ने उर्स के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. अंजुमन सैयदजादगान के अध्यक्ष श्री सैयद मोईन हुसैन चिश्ती ने अवगत कराया कि सरकार की तरफ से समय-समय पर कोरोना कि परिवर्तित गाइडलाइन्स जारी की जा रही है. उसी के अनुसार प्रशासन की तरफ से भी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जाएगा. दरगाह दीवान के प्रतिनिधि सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती ने बताया कि उर्स की तैयारीयों में चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा.  




टैक्स में छूट नहीं दी जाएगी 
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने कहा कि दरगाह क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन्स की पालना सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही आवश्यकता के अनुसार विशेष इंतजाम भी किए जा सकते हैं. जिला परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि इस वर्ष जायरीन के लिए टैक्स में छूट नहीं दी जाएगी. रेलवे को इस वर्ष विशेष रेल सेवा का संचालन नहीं करने के संबंध में अवगत कराया गया है. 




ये लोग रहे मौजूद  
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती, सचिव गुलाम नजमी फारूखी, अंजुमन सैयदगादगान से सैयद मोईन हुसैन चिश्ती, सचिव सैयद वाहीद हुसैन, अंजुमन यादगार से अध्यक्ष मोहम्मद सुब्हान चिश्ती, सचिव जाहिदुल हक चिश्ती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे. 


ये भी पढ़ें:


Bhilwara: पेट में दर्द होने पर अस्पताल पहुंची मूक-बधिर युवती, गर्भवती होने का चला पता...हुआ सनसनीखेज खुलासा


हैरान कर देगी पुनर्जन्म की ये कहानी, 4 साल की बच्ची ने बताई चौंकाने वाली बात...जानकर आप भी रह जाएंगे दंग