Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: कैटरीना-विक्की कौशल की शादी जिस किले में हो रही है उसमें कितने कमरे हैं, कितना है किराया?
Six Senses Fort: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की राजस्थान के जिस किले में हो रही है, उसे लेकर बहुत ही चर्चाएं हैं. यह किला 700 साल पुराना है.
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: राजस्थान के सवाई माधोपुर में बॉलीवुड एक्टर और जवां दिलों की धड़कन कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी जिसे किले में हो रही है, उसे लेकर बहुत ही चर्चाएं हैं. हर कोई उस किले के बारे में अनोखी और पूरी जानकारी चाहता है. लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर जिस किले में दोनों एक-दूजे के होने जा रहे हैं वहां कितने कमरे हैं और उन कमरों का किराया कितना है. लोग ये भी जानना चाह रहे है कि ये किला कितने सौ साल पुराना है.
आपको बता दें कि जिस किले में शादी हो रही है वो एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है जिसे चौथ का ब्रोरा कहा जाता है. इस किले का पुराना नाम रणथंभौर था, जिसे अब बदलकर सिक्स सेंस फोर्ट होटल कर दिया गया है. यह सवाई माधोपुर से लगभग 18 किलोमीटर दूर है. माना जाता है कि किले का निर्माण चौहान राजवंशों द्वारा किया गया था. जो 700 साल पुराना है. खास बात ये है कि 13वीं शताब्दी में दिल्ली सल्तनत ने इस किले पर कब्जा कर लिया, लेकिन इसकी शान बाकी रही. साल 2013 में विश्व धरोहर समिति ने यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में इस किले को शामिल किया.
कमरों का किराया कितना है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिक्स सेंस फोर्ट होटल में सिर्फ 48 कमरे हैं, जिनमें अलग अलग सुविधाएं और व्यवस्थाएं हैं और इसी तरह इन कमरों के किराये भी अलग अलग हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कमरे का किराया 50 हज़ार रुपये से शुरू होकर 7 लाख रुपये तक के बीच में है.
किले की सुंदरता है अद्भुत
किले के तीन ओर पहाड़ों की खाई है जो प्राकृति की देन है. ये खाई न सिर्फ इस किले की सुरक्षा को बढ़ाती है, बल्कि इसकी प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगाती है. इस किले में प्रवेश की बात करें तो भारतीय नागरिकों के लिए 25 रुपए, छात्रों के लिए 10 रुपए और विदेशी नागरिकों के लिए 200 रुपए का टिकट है. यह किला सैलानियों के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है.
ये भी पढ़ें :-