IAS Officer in Rajasthan: राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में भौगोलिक रूप से बड़ा होने के कारण प्रशासनीक व्यवस्था का ढ़ाचा भी काफी बड़ा होना जाहिर सी बात है. राजस्थान में कुल आईएएस अफसरों की संख्या 241 है. ये संख्या भारत के नौ राज्यों से कम है.
कितनी है संख्या
भारत के भौगोलिक रूप से सबसे बड़े राज्य राजस्थान में कुल आईएएस अफसरों की कुल संख्या नौ राज्यों से कम है. राज्य में केंद्र में प्रतिनियुक्त पर श्रेणी के अफसरों की संख्या 12 है. वहीं जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य यूपी की अपेक्षा राजस्थानों में कुल आईएएस अफसरों की संख्या एक तिहाई से भी कम है. वहीं राज्य में तैनात श्रेणी के आईएएस अफसरों की कुल संख्या 229 है. इस श्रेणी में भी आईएएस अफसरों की कुल संख्या छह राज्यों से कम है. राजस्थान में राज्य सिविल सेवाओं से पदोन्नत श्रेणी के आईएएस अफसरों की कुल संख्या 64 है. इस श्रेणी में आईएएस अफसरों की संख्या चार राज्यों से कम है.
कहां है सबसे ज्यादा
बता दें कि देश में यूपी कुल आईएएस अफसरों के मामले में नंबर एक राज्य है. यूपी में कुल आईएएस अफसरों की संख्या 548 है जो कि देश के किसी भी अन्य राज्य से काफी ज्यादा है. इसके बाद क्रम से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात हैं. वहीं देश में सबसे कम आईएएस अफसरों की संख्या सिक्किम में 39 है. आईएएस अफसरों के पास क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव बनाने, नीतियों को लागू करने और महत्वपूर्ण निर्णय लेने की कार्यकारी शक्तियां होती हैं. वहीं जिले में तैनात आईएएस अधिकारी सभी विभागों को देखता है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Report: राजस्थान के इन जिलों में गरज के साथ बरसेंगे बादल, फिर छाएगा घना कोहरा