Rajasthan: जानिए- कब होगा CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड का एग्जाम, 36 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे शामिल
Rajasthan: इस परीक्षा को लेकर बोर्ड टाइम टेबल, परीक्षकों की नियुक्ति, प्रश्न पत्र निर्माण, कॉपियों के मुद्रण का कार्य अंतिम चरण में है. पूरे देश से करीब 36 लाख स्टूडेंट्स इस एग्जाम में बैठेंगे.
CBSE Exams: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी या इसके बाद शुरू होगी. इसे लेकर बोर्ड टाइम टेबल, परीक्षकों की नियुक्ति, प्रश्न पत्र निर्माण, कॉपियों के मुद्रण का कार्य अंतिम चरण में है. सीबीएसई परीक्षा के लिए जनवरी में प्रक्रिया शुरू की जाएगी. केंद्रों पर परीक्षा सामग्री, अटेंडेंस शीट, प्रवेश पत्र और अन्य सामग्री भिजवाई जाएगी.
36 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम
सीबीएसई के अजमेर, प्रयागराज, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, पंचकुला, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, बेंगलूरू, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, काकीनाडा, पुणे, दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट रीजन में दसवीं और बारहवीं के 36 लाख से ज्यादा नियमित और स्वयंपाठी छात्र 2023 में सालाना परीक्षा देंगे. मंगलवार से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न ठंडे प्रांत वाले स्कूल में आंतरिक मूल्यांकन-प्रायोगिक परीक्षाएं प्रारंभ हो गई. यह परीक्षाएं 14 दिसंबर तक जारी रहेंगी.
अन्य हिस्सों में प्रेक्टिकल जनवरी में
ठंडे प्रदेशों के अलावा देश-विदेश के अन्य स्कूल की प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट-आंतरिक मूल्यांकन जनवरी में कराए जाएंगे. इनके लिए आंतरिक और बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. प्रेक्टिकल के बाद परीक्षकों को विद्यार्थियों की फोटो खींचकर सीबीएसई के एप पर अपलोड करनी होंगी.
कोरोना के बाद अब होंगी वार्षिक परीक्षाएं
2020 में वैश्विक कोरोना महामारी के कारण बारहवीं के 29 विषयों के पेपर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्थगित किए गए थे. बीते साल दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट किया था. जबकि सत्र 2021-22 में प्रथम टर्म की परीक्षाएं दो टर्म में कराई गई थी. साल 2023 से सीबीएसई फिर से वार्षिक परीक्षाएं कराएगा. पिछले साल महामारी को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दो बार में आयोजित करायी गई थी. हालांकि इस बार से ये नियम हटा दिया गया है और एग्जाम एक ही बार में आयोजित होगा.