Modi- Modi Slogan in Udaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कर्नाटक विधानसभा चुनावों के प्रचार- प्रसार समाप्त होने के बाद, मिशन राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत उदयपुर पहुंचे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को पीएम मोदी राजस्थान और मध्य प्रदेश को एक साथ साधने के लिए 5500 करोड़ की सौगात लेकर उदयपुर के नाथद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी और सीएम गहलोत दोनों एक ही मंच पर नजर आए. जहां सीएम अशोक गहलोत के भाषण देते समय लोगों ने जमकर मोदी- मोदी के नारे लगाए. आइए जानते हैं कब-कब सीएम गहलोत के सामने पीएम मोदी के नाम के नारे लगे हैं. हालांकि ऐसे मौकों पर सीएम कोई खास रिएक्शन नहीं देते हैं.


पंडाल से मोदी- मोदी का नारा लगते प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से ही लोगों को शांत रहने की अपील की, लेकिन फिर भी दर्शक मोदी- मोदी के नारे लगाते रहे. ऐसा नहीं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने मोदी- मोदी की नारेबाजी पहली बार हुई है. सीएम गहलोत को इससे पहले भी कई बार मोदी- मोदी के नारों का सामना करना पड़ा है. पोकरण के बाबा रामदेव के मंदिर में दर्शन के दौरान और जयपुर में सीएम गहलोत आईपीएल मैच देखने पहुंचे उस दौरान भी स्टेडियम में मोदी मोदी नारों से सामना करना पड़ा था.


पीएम मोदी शांत रहने का करते रहे इशारा


मंच पर मौजूद सीएम गहलोत जैसे ही अपना संबोधन करने के लिए माइक पर पहुंचे, उसी समय पंडाल में मौजूद दर्शकों ने मोदी- मोदी का नारा लगाना शुरु कर दिया. मोदी- मोदी के नारों की गूंज के बीच सीएम गहलोत बगैर असहज हुए अपनी बात कहते रहे. नारों के बीच खुद प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बढ़कर लोगों को चुप रहने का इशारा किया तब जाकर नारेबाजी शांत हुई. 


मंच से सीएम अशोक गहलोत को संबोधन के लिए माइक पर आमंत्रित किया गया, सीएम अशोक गहलोत के कुर्सी से उठते ही पीएम मोदी के समर्थन में पंडाल में नारेबाजी शुरू हो गई. पंडाल में मौजूद लोगों ने जमकर नारे लगाए, जिससे मोदी- मोदी से माहौल गूंजने लगा. इस दौरान पीएम मोदी लगातार लोगों को मंच से शांत रहने की अपील करते दिखे फिर भी मोदी मोदी के नारे नहीं रुके.


नारों के बीच सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के लिए कही ये बात


नारों के बीच में सीएम गहलोत ने संबोधन में बोले, मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं, मुझे खुशी है कि पीएम मोदी आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को देश की जनता को समर्पित करेंगे. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं. लेकिन हमारा राजस्थान आगे बढ़ गया है. गहलोत के भाषण के दौरान एक बार फिर मोदी मोदी के नारे लगने लगे लेकिन सीएम गहलोत रुके नहीं और अपनी बात करते रहे.


4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचे, हेलीपैड पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. राजनीति के धुरंधर दोनों ही नेता एक दूसरे का हाथ थामकर मुस्कुराते नजर आए. पीएम मोदी ने नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 55 सौ करोड़ रुपए से अधिक लागत की 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.


ये भी पढ़ें: Watch: सीएम गहलोत भाषण देने के लिए उठे तो लगे मोदी- मोदी के नारे, फिर PM कुर्सी से उठे और...