Rajasthan BJP And Congress Politics: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं लेकिन सियासत (Politics) अभी से शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी में चल रही खींचतान अब धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगी है. 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा (Vasundhara Raje) राजे का जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही है. जन्मदिन को शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाते हुए आलाकमान को संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि, चुनाव (Election) पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ा जाए. 


कम नहीं हैं समर्थक 
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की खिलाफत तो चल रही है लेकिन समर्थक भी कम नहीं हैं. अब तो हाल ये है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा भी वसुंधरा राजे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस नेताओं के बदलते रंग और वसुंधरा राजे की तारीफ रणनीति का हिस्सा है ताकि राजस्थान में भाजपा के भीतर चल रही खींचतान की खाई और गहरी हो जाए. 


सीएम गहलोत करते रहे हैं राजे की तारीफ 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश करते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की थी. ध्यान देने वाली बात है कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों बजट भाषण के दौरान वसुंधरा राजे की प्रशंसा की है. सदन में रीट पेपर लीक मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक लगातार हंगामा कर रहे थे, जब मामला शांत हुआ तो इसका भी श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ही दिया. बातों ही बातों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि जब लीडर बैठा हो तो सब शांत रहते हैं, इसी को लीडरशिप कहा जाता है. 


गोविंद सिंह डोटासरा ने की तारीफ 
कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अलवर दौरे के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि, राजस्थान भाजपा में वसुंधरा राजे को ही नेता मानते हैं, राजस्थान भाजपा में यदि कोई नेता है तो वो केवल वसुंधरा राजे ही हैं. राजस्थान भाजपा में वसुंधरा राजे से बड़ा नेता कोई नहीं है, भाजपा का दूसरा नेता उनकी बराबरी नहीं कर सकता. डोटासरा के ये बयान तब आया जब भाजपा में सीएम के फेस को लेकर खींचतान चल रही है. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan: रिश्वत लेते पकड़ी गई लेडी इंस्पेक्टर, बोली- ये मेरे अकेले के लिए नहीं, ऊपर तक देना पड़ता है नहीं तो...


Rajasthan Politics: सीएम पद को लेकर BJP में खींचतान! ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- 'अब मुख्यमंत्री बनने का मोह छोड़ें वसुंधरा'